
क्लब पटमदा में बंजर भूमि पर आदिवासी वेलफेयर फाउंडेशन के सहयोग से एक हजार पौधे लगाएगा
रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर स्टील सिटी इकाई आगामी 1 जुलाई को डॉक्टर्स डे के मौके पर जमशेदपुर ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर एवं मेडिकल चेकअप कैम्प आयोजित करेगी. साथ ही डॉक्टरों को सम्मानित करेगी. इसके अलावा पटमदा में बंजर भूमि पर आदिवासी वेलफेयर फाउंडेशन के सहयोग से एक हजार पौधे लगाएगा. सत्र 2023- 24 के लिए रोटरी की नई कार्यकारिणी की अध्यक्ष अमृता वखारिया ने बताया कि आने वाले दिनों में रोटरी की ओर से कई कार्यक्रम संचालित किए जाएंगे. इसके तहत थैलेसीमिया एवं सिकिल सेल एनीमिया को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा.
अनाथ एवं वयस्क बच्चों की साक्षरता पर विशेष ध्यान
एएसआरएफ परियोजना के तहत अनाथ एवं वयस्क बच्चों की साक्षरता पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि रोटरी क्लब इस साल पांच सौ वैसे बच्चों का मुफ्त ऑपरेशन कराएगी, जो आर्थिक रूप से निर्धन और लाचार हैं. उन्होंने बताया कि इसके लिए साउथ के एक अस्पताल से एमओयू हुआ है. इसके अलावा आत्महत्या निवारण को लेकर कार्यक्रम चलाया जाएगा. बताया गया कि रोटरी इस साल से वैसे निर्धन बच्चों को तकनीकी शिक्षा प्रदान कराने के साथ रोजगार भी मुहैया कराने का काम करेगी. मौके पर प्रीति खारा, सुकन्या दास, कृष्णा खैरा एवं उमंग झुनझुनवाला मौजूद रहे.

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!