डॉक्टर का कहना है, “आयुष्मान कार्ड से यहां ईलाज नहीं होगा”
केंद्र सरकार ने आयुष्मान कार्ड योजना लागू की ज़रूरतमंद मरीज़ों की चिकित्सा सुलभ करने के लिए, परन्तु जब कार्ड लेकर मरीज निजी अस्पताल जाते हैं तो सीधा मना कर दिया जाता है. कहा जाता है “आयुष्मान कार्ड योजना से नहीं एडमिट लिया जाएगा, आपको पैसा देकर इलाज करवाना होगा।”
इस संबंध में शहर के युवा समाजसेवी करनदीप सिंह ने बताया कि टेल्को क्षेत्र के जेम्को आजाद बस्ती के निवासी अमरजीत सिंह की विगत दिनों रोड एक्सीडेंट हो जाने के कारण सर में चोट लगी थी और अब इनको बवासीर की भी शिकायत हो गई है। इनको तमोलिया स्थित ब्रह्मानंद अस्पताल में आयुष्मान कार्ड लेकर जाया गया था, पर वहां के डॉक्टर ने साफ़ इनकार कर दिया और कहा कि आयुष्मान कार्ड से ईलाज नहीं होगा।अगर इलाज करवाना है तो ₹40000 देने होंगे और 1 दिन के आईसीयू का चार्ज 37000 लगेगा. इसके लिए गरीब आदमी के लिए समर्थ नहीं है और अमरजीत सिंह एक बहुत गरीब परिवार से हैं।
इस मामले पर आज करनदीप सिंह ने ट्विटर के माध्यम से जानकारी मुख्यमंत्री चंपई सोरेन को दी है और आशा व्यक्त की है कि वे इसे संज्ञान में लेट हुए जल्द से जल्द गरीब मरीज़ की सहायता करेंगे।
रांची : महासभा ने मुख्य सचिव से राज्य में सार्वजानिक स्थलों से धार्मिक झंडे हटाने की मांग की
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!