अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मियों की कथित लापरवाही के कारण कल एक मरीज़ की हुई मौत के बाद आज 28 अक्टूबर को आजसू पार्टी के नेतृत्व में एमजीएम हस्पताल में जोरदार प्रदर्शन किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
क्या है मामला ?
विगत कल यानि 27 अक्टूबर को रुपाई डांगा एनएच 33 के रोथू कर्मकार (24 वर्ष) को सांस फूलने की समस्या होने पर एमजीएम हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया। उसके बाद करीबन 1 घंटे तक उसका कोई इलाज नहीं हुआ। उसके बाद परिवार के लोगों के द्वारा जब डॉक्टर रवि कुमार और उनकी टीम पर दबाव बनाया गया, तो आनन-फानन में खाली ऑक्सीजन सिलेंडर मरीज को लगा दिया गया, जिसके बाद थोड़ी देर में उसकी स्थिति खराब हो गई। उसके बाद जब परिजनों ने डॉक्टर को कहा कि आक्सीजन सेलेंडर तो खाली है, तब डॉ रवि कुमार और उसकी तो टीम ने कहा “जब भर्ती सिलेंडर आए, तो हम लोग लगा देंगे, एमजीएम में ऑक्सीजन सिलेंडर नहीं है।”
“मरीज मरता है तो मरे, हम लोग क्या कर सकते हैं?”
इसके बाद परिवार के लोग हाथ जोड़ते रहे कि ऑक्सीजन की व्यवस्था कर दी जाए, नहीं तो मेरा भाई मर जाएगा। तब डॉक्टरों ने कहा, “मरीज मरता है तो मरे, हम लोग क्या कर सकते हैं? ऑक्सीजन उपलब्ध नहीं है” उसके बाद हालत और बिगड़ने पर भर्ती सिलेंडर दिखाया और मरीज के परिजनों के द्वारा ही भर्ती सिलेंडर बाहर से अंदर लाकर मरीज को लगाया गया और लगाने के 10 मिनट के बाद ही मरीज ने अपना दम तोड़ दिया।
पोस्टमार्टम की वीडियो रिकॉर्डिंग, मेडिकल बोर्ड की देखरेख में पूरे मामले की जांच हो
इसके बाद सुबह उठकर उसके परिवार के लोगों ने पार्टी के नेताओं से संपर्क किया और घटना की पूरी जानकारी दी उसके बाद आजसू पार्टी के नेतृत्व में जोरदार आंदोलन किया गया और अधीक्षक एवं साकची थाना प्रभारी के सामने मांगे रखी और मांग की गई कि मृतक के शव का पोस्टमार्टम की वीडियो रिकॉर्डिंग होनी चाहिए और एक मेडिकल बोर्ड का गठन हो, जिसकी देखरेख में पूरे मामले की जांच हो ताकि लापरवाह डॉक्टर के ऊपर कड़ी से कड़ी कानूनी कार्यवाही की जा सके।
Nagpur – Workshop On We and Our Constitution | Mashal News |
अस्पताल अधीक्षक के द्वारा मेडिकल बोर्ड का गठन
इसके बाद एमजीएम अस्पताल के अधीक्षक के द्वारा 1 बोर्ड का गठन किया गया, जिसमें डॉ बलराम झा, डॉ. संजय पांडे और डॉ. सरवर आलम को मेडिकल बोर्ड में शामिल किया गया। उन्हें जिम्मेदारी दी गई बिना किसी पक्षपात के इस मामले की जांच की जाए और मृतक के बड़े भाई बबलू कर्मकार के द्वारा डॉ रवि कुमार के ऊपर साकची थाना में एफ आई आर दर्ज कराया गया जिसमें मृतक के भाई ने आरोपी डॉक्टर के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने का आग्रह किया इस मौके पर पार्टी के जिला प्रवक्ता तिवारी एवं श्रमिक संघ के जिला अध्यक्ष आशीष नाम था आजसू छात्र संघ के कुरान अध्यक्ष हेमंत पाठक शंभू शरण शैलेश सिन्हा संतोष सिंह मनोज ठाकुर साहेब आरती जगदीप सिंह राजेश महतो सैकत सरकार उपस्थित थे इस आंदोलन में बीजेपी के विकास सिंह और विमल बैठा ने अपना समर्थन दिया
जमशेदपुर : राजेश सिंह पर फायरिंग करने के अपराध में आजादनगर निवासी इरफान गिरफ्तार
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!