झारखंड सरकार की ओर से इस साल कोल्हान के 55 स्वास्थ्य केंद्रों को कायाकल्प अवार्ड दिया गया है। इसमें पूर्वी सिंहभूम व सरायकेला-खरसावां जिले के सदर अस्पताल को प्रशस्ति पुरस्कार प्राप्त हुआ है। घाटशिला अनुमंडल अस्पताल उप-विजेता बना है। पलामू स्थित चैनपुर का सदल अस्पताल विजेता बना है। वहीं, बालीगुमा को बेस्ट शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (यूपीएचसी) का अवार्ड मिला है, जबकि सरायकेला-खरसावां जिले के सीनी को बेस्ट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) का अवार्ड मिला है।
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के श्रेणी में पूर्वी सिंहभूम जिले के अमाइननगर, सरायकेला से कोलाबीरा व पश्चिमी सिंहभूम से नकटी विजेता बना है। स्वास्थ्य सेवाएं के निदेशक प्रमुख ने सभी सिविल सर्जनों को इस संदर्भ में पत्र जारी किया है। उन्होंने कहा है कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छता के उच्च मापदंडों पर बेहतर प्रदर्शन करने वाले स्वास्थ्य संस्थानों को कायाकल्प पुरस्कार दिया जाता है। राज्य स्तरीय कायाकल्प अवार्ड समिति द्वारा वित्तीय वर्ष 2021-22 के कायाकल्प पुरस्कार हेतु विभिन्न मानकों को पूरा करने एवं उत्कृष्ट प्रर्दशन वाले स्वास्थ्य संस्थानों को कायाकल्प अवार्ड हेतु चयनित किया गया है।
पूर्वी सिंहभूम जिला
– बालीगुमा शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को (बेस्ट यूपीएचसी) अवार्ड।
– हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, अमाइननगर (विजेता)
– हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, जोड़ीसा (उप-विजेता)
– हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, पुनगोड़ा (तीसरा स्थान)
– घाटशिला अनुमंडल अस्पताल (उप-विजेता)
प्रशस्ति पुरस्कार
परसुडीह सदर अस्पताल, जुगसलाई सीएचसी, मुसाबनी सीएचसी, चाकुलिया सीएचसी, बहरागोड़ा सीएचसी, बिरसानगर यूपीएचसी, मानुष मुड़िया पीएचसी, सिंहपुरा पीएचसी, हल्दीपोखर पीएचसी।
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर (प्रशस्ति पुरस्कार)
बड़ाजुड़ी, लोधासोली, जगन्नाथपुर, केसरपुर, बालीडीह, जामसोल, शंकरदा, रुईडीह, हरहरगुट्टू, सुंदरनगर, सारजामदा, बर्डीकानपुर
सरयाकेला-खरसावां जिला
– सीनी को बेस्ट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) अवार्ड।
– कोलाबीरा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बना विजेता।
– बड़ाबांबो हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बना उप-विजेता।
– बुंडू हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को तीसरा स्थान।
– प्रशस्ति पुरस्कार :
सरायकेला सदर अस्पताल, कुचाई सीएचसी, गम्हरिया सीएचसी, पीएचसी हंटरपाथेरपुर, पीएचसी गोविंदपुर, यूपीएचसी आदित्यपुर,
– हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर (प्रशस्ति पुरस्कार) :
टंगरानी, सोहनडीह, टीकर, मोलाडीह, विजय, बाकसाई
पश्चिमी सिंहभूम
– हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर नकटी को प्रथम पुरस्कार
– हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बनगांव को द्वितीय पुरस्कार
– हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर (प्रशस्ति पुरस्कार) :
पंपपाड़ा, नरसांढ़ा, लुपुंगगुट्टू, घाघरी, नकाहसा, बदरुल, रंगालबेड़ा, माकरंडा, डुमरीता, बारंगा, आंधरी, सारढ़ा।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!