अमेरिका में पुरुषों में होने वाला यह दूसरा सबसे गंभीर प्रोस्टेट कैंसर है. वहां हर आठवां मर्द इस बीमारी से जूझ रहा है, बात करे भारत की तो भारत सहित दुनिया के तमाम देशों में यह गंभीर बीमारी का शक्ल ले चुका है. भारत में भी स्थिति बहुत चिंताजनक है. 2020 में देश में प्रोस्टेट कैंसर के 34500 से अधिक मामले आए. इतना ही नहीं बीते वर्ष यानी 2022 में इस कैंसर से 16 हजार से अधिक लोगों की मौत की आशंका बताई जा रही है.
मास्टरबेशन यानी हस्तमैथुन एक नेचुरल प्रक्रिया है. यह सभी युवा करते हैं, लेकिन यहाँ दिक्कत यह है कि समाज में इस पर बात नहीं की जाती. युवाओं में इसको लेकर एक निगेटिव इमैज बन जाती है. इसी निगेटिव इमैज की वजह से वे कई बार गलत सूचना के शिकार बन जाते हैं. प्रोस्टेट कैंसर और मास्टरबेशन को लेकर भी ऐसी ही धारणा बनी हुई है. वर्ष 2004 में करीब 29 हजार मर्दों पर एक स्टडी की गई. इसमें उनके एजैकुलेशन फ्रीक्वेंसी को लेकर बात की गई.
ज्यादा फ्रीक्वेंसी से मतलब महीने में कम से कम 21 बार रखा गया. यानी करीब हर तीन दिन में दो बार. एजैकुलेशन फ्रीक्वेंसी से मतलब यह है कि एक निश्चित टाइम पीरियड जैसे एक सप्ताह या एक माह में एक पुरुष कितनी बार अपना स्पर्म रिलीज करता है. मर्द दो तरीके से स्पर्म रिलीज करते हैं- एक मास्टरबेशन और दूसरा फिजिकल रिलेशन. इस स्टडी में दावा किया गया कि जो मर्द ज्यादा फ्रीक्वेंसी से एजैकुलेट होते हैं उनमें प्रोस्टेट कैंसर का खतरा कम होता है.
2016 में इसी अध्ययन को आगे बढ़ाया गया. इसमें भी दावा किया गया कि जो पुरुष ज्यादा फ्रिक्वेंसी में एजैकुलेट करते हैं उनमें प्रोस्टेट कैंसर का खतरा कम हो जाता है. इसको लेकर अमेरिकी सरकार की वेबसाइट ncbi.nlm.nih.gov/pmc पर रिपोर्ट छपी है. वैसे इस रिसर्च से यह बात स्पष्ट हो गई है कि मास्टरबेशन या फिर ज्यादा फिजिकल रिलेशन बनाने से प्रोस्टेट कैंसर नहीं होता.
इस बीमारी से बचाव के लिए सबसे जरूरी है जागरूकता. उनका सुझाव है कि जिनके पैरेंट्स को कैंसर की हिस्ट्री है उनको सचेत रहना चाहिए. पिता को प्रोस्टेट और मां को ब्रेस्ट कैंसर हो तो उस व्यक्ति को डीआरई (DRE) टेस्ट जरूर करवाना चाहिए.पेशाब में किसी तरह की परेशानी हो तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें. यूरोलॉजिस्ट की राय लें न कि गूगल से ज्ञान हासिल करें. मर्दों में प्राइवेट ऑर्गेन के बारे में बात करें. डॉक्टर से किसी तरह का संकोच न करें.
aAlso Read: क्या ज्यादा फिजिकल होने से युवाओं में बढ़ रहा है प्रोस्टेट कैंसर का खतरा?
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!