प्लास्टिक सर्जरी को लेकर दुनिया भर में लोगों में दीवानगी बढ़ रही है। ब्राजील और अमेरिका इस मामले में सबसे आगे हैं।, भारत भी अब पिछे नहीं हैं | इंटरनेशनल सोसाइटी ऑफ एस्थेटिक प्लास्टिक सर्जरी (आईएसएपीएस) की रिपोर्ट कहती है कि प्लास्टिक सर्जरी के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।
आईएसएपीएस की रिपोर्ट के अनुसार विश्व में साल भर में 11.36 मिलियन मामले प्लास्टिक सर्जरी के हुए हैं। इंटरनेशनल सोसाइटी ऑफ एस्थेटिक प्लास्टिक सर्जरी (आईएसएपीएस) की रिपोर्ट के अनुसार 2018 के मुकाबले इन मामलों में 7.1 फीसद की बढ़ोतरी हुई है तो 2015 के बनिस्पत प्लास्टिक सर्जरी के मामलों में 20.6 प्रतिशत का ईजाफा हुआ है। इसके अतिरिक्त 2019 में 13.6 मिलियन मामले प्लास्टिक सर्जरी के नॉन सर्जिकल हुए है।
प्लास्टिक सर्जरी कराने वाले देशों में ब्राजील सबसे आगे हैं। आईएसएपीएस द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार ब्राजील में 1,493,673मामले प्लास्टिक सर्जरी के हुए। दुनिया भर में हुए प्लास्टिक सर्जरी के मामलों में ब्राजील का शेयर 13.1 प्रतिशत है। ब्राजील के बाद इस मामले में दूसरा नंबर अमेरिका का आता है। अमेरिका में 2019 में 1,351,917 मामले प्लास्टिक सर्जरी के हुए। दुनिया भर में हुए प्लास्टिक सर्जरी के मामलों में अमेरिका का शेयर 11.9 प्रतिशत है। भारत में 2019 में 394,728 मामले प्लास्टिक सर्जरी के हुए। विश्व भर में हुए प्लास्टिक सर्जरी के केसों में भारत का शेयर 3.5 फीसद का है। रुस, जर्मनी और इटली में प्लास्टिक सर्जरी के क्रमश: 483,152, 336,244 और 314,432 मामले हुए।
आईएसएपीएस की रिपोर्ट कहती है कि दुनिया भर में सबसे अधिक प्लास्टिक सर्जरी के मामले ब्रेस्ट आगमेंटेशन के आए हैं। विश्व भर में 2019 में इसके 1,795,551 मामले इससे जुड़े आए। लिपोसेक्शन के मामले दुनिया भर में 1,704,786 आए। आईलिड सर्जरी, एबडोमिनोप्लास्टी, रिनोप्लास्टी, फेसलिफ्ट के क्रमश: 1,259,839, 924,031, 821,890 और 448,485 आए। दुनिया भर के 25 फीसद प्लास्टिक सर्जन अमेरिका और ब्राजील में है। इस मामले में तीसरे नंबर पर चीन, चौथे पर जापान और पांचवें पर कोरिया है।
प्लास्टिक सर्जरी कराने के कारण
युवा फिट एंड फाइन हैं तो वह सिक्स पैक एब्स पाने के लिए लिपोसक्शन ट्रीटमेंट करा रहे हैं। घंटों पसीना बहाने से अच्छा, वह सर्जरी के माध्यम से 6 पैक एब्स हासिल करना अच्छा समझते हैं।
किसी सेलेब्रिटी जैसा दिखने की चाह। उदाहरण के लिए रितिक रोशन, ऑस्ट्रेलियन एक्टर ह्यु जैकमैन जैसा चेहरा पाने की चाह युवाओं में खूब बढ़ रही है।
गालों में डिंपल बनवाने या गोरे दिखने की चाहत। साथ ही सांवलेपन का ट्रीटमेंट, दाग-धब्बों और झाइयों से छुटकारा पाने के लिए ट्रीटमेंट लेना।
सभी सर्जरी के बढ़ने का कारण आज की पीढ़ी पर फिल्मों का असर और उनके पार्टनर की डिमांड व शादी की चाह है।
दो तरह की सर्जरी
कॉस्मेटिक सर्जरी
एक्सपर्ट बताते हैं कि कॉस्मेटिक सर्जरी सुंदर दिखने के लिए की जाती है। इसमें स्तन के साइज को कम करना, पेट को कम करना, नाक को फिर से आकार देना है, अनचाहे बालों को हटाना, होंठ को अच्छा करना इत्यादि शामिल है। इसे कॉस्मेटिक सर्जरी से किया जाता है। इससे शरीर के किसी हिस्से को पुनः आकार दिया जाता है।
रिकंस्ट्रक्टिव सर्जरी
इससे सर्जरी शरीर के क्षतिग्रस्त अंग या हिस्से को ठीक किया जाता है। इस सर्जरी से व्यक्ति का अंग बेहतर हो जाता है। स्किन जलना, चोट, बर्थमार्क इत्यादि हटाने के लिए इस सर्जरी को किया जाता है।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!