कोरोना को लेकर प्रतिदिन चुनौतियाँ बढ़ती जा रही है, आपको बता दे कि इसे लेकर अब राज्य सरकार की मुश्किलें बढ़ती दिख रही है , राज्य में एक्टिव केस की संख्या 127 हो गई है। इनमें 73 मरीज सिर्फ रांची के हैं। राहत की बात यह है कि राज्य के 11 जिलों में कोई एक्टिव केस नहीं है।
बुधवार को रांची में आठ, बोकारो में चार, सिमडेगा में दो तथा पूर्वी सिंहभूम, हजारीबाग में एक-एक नए संक्रमित की पहचान हुई। अन्य जिलों में कोई संक्रमित नहीं मिला। हालांकि पूरे राज्य में कुल 41,691 लोगों की कोरोना जांच हुई। वर्तमान में राज्य में प्रत्येक दिन 10 से 20 नए केस मिल रहे हैं। हालांकि इसी अनुपात में पुराने मरीज स्वस्थ भी हो रहे हैं।
बुधवार को भी पूरे राज्य में 11 मरीज स्वस्थ भी हुए। राज्य के विभिन्न जिलों में एक्टिव केस की बात करें तो रांची के 73 एक्टिव केस के अलावा पूर्वी सिंहभूम में 25, धनबाद में आठ, बोकारो सात, चतरा में तीन, गुमला व कोडरमा में दो-दो, देवघर, लातेहार, पश्चिमी सिंहभूम व दुमका में एक-एक एक्टिव केस हैं। अन्य जिलो में कोई भी संक्रमित नहीं है। इधर, राज्य में अभी तक ओमिक्रोन के मरीज की पहचान नहीं हो पाई है।
आरटी-पीसीआर जांच में पाजीटिव पाए गए कई सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भुवनेश्वर तो भेजे गए हैं, लेकिन अभी तक जांच रिपोर्ट नहीं मिल पाई है। राज्य सरकार ने ओमिक्रोन को लेकर पहले ही सभी उपायुक्तों को अलर्ट कर दिया है। साथ ही इससे निपटने के लिए तमाम आवश्यक तैयारी रखने तथा कोरोना जांच की गति बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। वर्तमान में प्रतिदिन औसतन 40 हजार लोगों की कोरोना जांच हो रही है।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!