अगर आप शाकाहारी हैं और इस बात से परेशान है कि एनिमल प्रोडक्ट खाए बिना कंपलीट प्रोटीन डाइट का सेवन कैसे कर सकते हैं तो इसके लिए एक खास खानपान को अपनाना पड़ेगा |
प्रोटीन क्यों है जरूरी?
प्रोटीन (Protein) वो मैक्रोन्यूट्रिएंट्स होते हैं जो आपके शरीर में मसल्स टिशू को रिपेयर करते हैं. ये डाइजेशन और मेटाबॉलिक फंकशन में मदद करता है और इससे इंफेक्शन से बचने के लिए एंटीबॉडीज भी तैयार होते हैं. आपका ब्रेन, लीवर और मांसपेशिया प्रोटीन से बनी होती है |
क्या है कंपलीट प्रोटीन?
कंपलीट प्रोटीन (Complete Protein) में तकरीबन 22 अमीनो एसिड (Amino Acids) होते हैं जो प्रोटीन का बिल्डिंग ब्लॉक है. हमारा शरीर 13 अलग-अलग तरह के अमीनो एसिड को खुद बनाता है, लेकिन 13 अन्य को बाहर से इनटेक करना होता है |
शाकाहारी खांए ऐसे फूड्स
एनिमल फूड कंपलीट प्रोटीन का रिच सोर्स होता है, लेकिन शाकाहारियों के लिए भी विकल्प मौजूद है. आइए नजर डालते हैं उन भोजन पर जिनके जरिए वेजिटेरियन रहते हुए भी आप काफी मात्रा में प्रोटीन हासिल कर सकते हैं. मांसाहार न करने वालों कि लिए हर तरह की दाल प्रोटीन का रिच सोर्स है लेकिन कई अन्य तरह के फूड को खाना भी अहम है |
प्लांट बेस्ट कंपलीट प्रोटीन सोर्स
- कुट्टू का आटा
- चिया बीज
- टेम्पेह
- राजगिरा
- कीनुआ
- सोया
- स्पिरुलिना
कंपलीट प्रोटीन कॉम्बो वेज फूड
- हम्मस के साथ होल ग्रेन पिटा ब्रेड
- पीनट बटर के साथ होल ग्रेन टोसेट
- पालक के सलाद की साथ नट और सीड
- कद्दू के बीच के साथ ओटमील
- मसूर की दाल के साथ होल ग्रेन ब्रेड
Also read : गधे की लीद से बनाते थे मसाले,हुआ खुलासा!
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!