अल्कोहल पीना आजकल आम होता जा रहा है | कम उम्र के बच्चों से लेकर औरतें भी इसका सेवन बड़े जोर शोर से अब करने लगी है| पार्टी हो या कोई भी मौका,जिन्हें इसकी लत होती है वो शराब पीने के बहाने ढूंढ ही लेते हैं | लेकिन अपने इस लत के कारण वो सबसे ज़्यादा खुद का ही नुक्सान करते हैं |
ज्यादा शराब पीने से शरीर में जहरीले पदार्थ बनते हैं | जिससे स्किन को हेल्दी रखने वाले पोषक तत्वों की शरीर में कमी होने लगती है | ये सेहत के लिए हानिकारक तो है ही लेकिन ये स्किन के लिए भी काफी नुकसानदेह है | अगर शराब का रोजाना सेवन किया जाए तो इसके इतने नुक्सान हैं की आपके होश उड़ जायेंगे | आईये जानते हैं विशेषज्ञों ने स्काकिन से जुड़े किन नुकसान के बारे में बताया है और उनकी क्या सलाह है |
ये भी पढ़ें : सड़क परिवहन मंत्रालय : हादसों को रोकने के लिए अब पैसेंजर्स और स्कूल बसों में फायर अलार्म सिस्टम लगाना अनिवार्य
वक्त से पहले होंगे बूढ़े
शराब शरीर में पानी को कम करता है और पानी की आपके स्ककिन को ड्राई बनाता है | जिस वजह से स्किन डल होने लगती है और उस पर एजिंग साइन्स दिखने लगते हैं| ये तय है कि उम्र से पहले स्किन पे झुर्रियां आनी शुरू होती और इंसान बूढ़ा दिखने लगता है | आपकी स्किन अपनी नमी खो देती है | इसलिए शराब का सेवन न करना ही सबसे बेहतर है |
लाल स्किन और पिंपल्स
शराब के कारण शरीर में जहरीले पदार्पथ बढ़ने लगती है जो कि मुहांसों को आमंत्रित करता है | इतना ही नहीं पोषत तत्व न होने और एलेर्जी की वजह से स्किन में लालपन और खुजली होने लगती है | भले ही ड्रिंक करते वक्त मज़ा आता हो लेकिन इसके नुक्सान बाद में सज़ा बन जाते हैं |
स्किन में ढीलापन
कहते हैं कि शराब पीने से स्किन को जो नुकसान होते हैं, उनमें से एक इसमें आने वाला ढीलापन भी शामिल है| ड्राई होने कारण स्किन में ढीलापन आने लगता है | कहा जाता है कि अगर इसकी शुरुआत एक बार हो जाए, तो स्किन को रिपेयर करना काफी मुश्किल हो जाता है| ऐसे में शराब से दूरी आपके लिए बेहतर साबित हो सकती है|
ये भी पढ़ें : Biopic Webseries : पावरफुल पर्सनेलिटी रतन टाटा पर बनेगी वेबसीरीज़, काम शुरू
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!