
E-Shram Card के बाद अब सरकार हर नागरिकों के लिए यूनिक Health ID Card बनाने जा रही है। जो पूरी तरह से डिजिटल कार्ड होगा, बिल्कुल आधार के जैसा। जैसे आधार में नंबर जारी किया जाता है वैसे ही इसमें भी नंबर जारी किया जाएगा। इस नंबर से ही किसी की व्यक्ति या मरीज की पहचान की जाएगी।
इसमें मरीज व उस व्यक्ति की पूरी डिटेल होगी कि कब- कब कौन सा इलाज किया गया है। साथ ही उस व्यक्ति का वर्तमान में कौन सा इलाज चल रहा है।
क्या है ये यूनिक हेल्थ कार्ड
यह एक आधार कार्ड जैसा ही कार्ड होगा, जो व्यक्ति का डेटाबेस रखेगा। इस कार्ड को मरीज के मेडिकल रिकॉर्ड की जानकारी रखने के लिए तैयार किया जाएगा। ताकि जरुरत पड़ने पर उसे डॉक्टर को दिखाकर सही इलाज कराया जा सके। अगर कोई अपना इलाज कराना चाहता है तो इस हेल्थ कार्ड की मदद से उसके मेडिकल हिस्ट्री के बारे में जानकारी ले सकता है। फिर उसी आधार पर दवाईयां चलाई जाएंगी।
कुछ खास बातें यूनिक हेल्थ कार्ड की
यूनिक हेल्थ कार्ड से पता चल जाएगा कि उस व्यक्ति या मरीज का इलाज कहां-कहां हुआ है। इसके अलावा व्यक्ति की सेहत से जुड़ी जानकारी भी इस कार्ड में होगी। इसके होने से हर जगह मरीजों को अपनी बीमारी की डिटेल कागजों के साथ लेकर जाने की जरुरत नहीं होगी। केवल कार्ड को देखकर ही डॉक्टर उसकी स्थिति को जान सकेंगे और फिर इसी आधार पर आगे का इलाज शुरू होगा। इस कार्ड से सरकारी योजनाओं के बारे में भी जानकारी मिलती रहेगी। साथ ही इसको आयुष्मान योजना के साथ लिंक भी किया जाएगा।
कहां आवेदन कर सकते हैं?
इस कार्ड को व्यक्ति के आधार से लिंक किया जाएगा ।इन रिकॉर्ड की मदद से यूनिक हेल्थ कार्ड बनाया जाएगा, जो एक हेल्थ अथॉरिटी बनाएगी। इस कार्ड को जनरेट करने के बाद पब्लिक हॉस्पिटल, कम्युनिटी हेल्थ सेंटर, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर या वैसा हेल्थकेयर प्रोवाइडर जो नेशनल हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर रजिस्ट्री से जुड़ेगा। अगर आप भी हेल्थ कार्ड बनाना चाहते हैं तो https://healthid.ndhm.gov.in/register पर जाकर खुद के रिकॉर्ड्स रजिस्टर करा सकते हैं।

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!