
कोरोना संक्रमण मामले में मंगलवार को परिवहन कार्यालय भी चपेट में आ गया । मंगलवार संध्या स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की गई कोविड टेस्ट में परिवहन कार्यालय के 90 प्रतिशत कर्मी संक्रमित पाए गए हैं।
परिवहन कार्यालय में 14 कर्मचारी सहायक और अधिकारी हैं
इनमें जिला परिवहन पदाधिकारी विजय कुमार और एक अन्य कर्मी को छोड़ सभी के सभी संक्रमित पाए गए है। संक्रमण की खबर फैलते ही परिवहन कार्यालय में हड़कंप मच गया और वहां आने-जाने वाले प्रतिदिन 300 से 400 लोगों के बीच देर रात तक अफरा-तफरी मची रही । ज्ञात हो कि परिवहन ही नहीं बल्कि जिले के अन्य सभी सरकारी विभागों में सरकार द्वारा स्पष्ट गाइडलाइन ना होने के कारण आम दिनों की तरह ही कार्यालय में भीड़ देखी जा रही है।
परिवहन कार्यालय से विभिन्न विभागों में सीधा जनसंपर्क का काम होने के कारण यहां लोगों की भीड़ कुछ ज्यादा ही दिखाई देती है, ऐसे में संक्रमण का खौफ इन विभागों में ज्यादा दिखाई दे रहा है । दूसरी ओर परिवहन विभाग में हुए संक्रमण की खबर ने सबको अंदर से हिला कर रख दिया । परिवहन कार्यालय में बुधवार को संक्रमण की खबर फैलने के बाद सन्नाटा पसरा रहा। केवल कार्यालय खुला।
अधिकारी और कर्मचारी अपने आपको आइसोलेट कर लिए हैं
कितना दिन होना है आइसोलेट नहीं है कोई दिशा निर्देश कोविड संक्रमण और संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने वालों को बरतने वाले सतर्कता को लेकर कोई स्पष्ट जानकारी ना होने के कारण विशेषकर सरकारी कर्मचारी और अधिकारियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । दबी जुबान से अधिकारियों कर्मचारियों ने बताया कि जो व्यक्ति संक्रमित है उसे कितना दिन से आइसोलेट होना है इसे लेकर कोई भी दिशानिर्देश जारी नहीं किया गया है । तीन दिन होना है या 14 यह भी नही बताया गया है। इसी तरह इसी तरह उनके संपर्क में आने वाले व्यक्तियों के बारे में भी कुछ जानकारी नहीं दी गई है।

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!