प्रदेश में लागू कर दिया ESMA
प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए हरियाणा सरकार ने प्रदेश में ESMA लागू कर दिया है। आवश्यक सेवा रखरखाव अधिनियम (Essential Services Maintenance Act- ESMA) के तहत राज्य के स्वास्थ्य कर्मी अगले 6 महीने तक हड़ताल नहीं कर पाएंगे। हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना की रोकथाम में बाधा डालने के लिए डॉक्टरों के एक ग्रुप द्वारा हड़ताल पर चले जाने के कारण ESMA लगाने का फैसला लिया गया है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने ट्वीट कर कहा, “हरियाणा में एस्मा लागू कर दिया गया है, अब 6 महीने तक हड़ताल नहीं कर सकेंगे स्वास्थ्य कर्मी।”
यह भी पढ़ें-स्टडी के अनुसार कोरोना काल में जन्में बच्चों का विकास होगा कम, भविष्य में रहना होगा सतर्क
14 जनवरी को पूर्ण हड़ताल पर जाने वाले थे स्वास्थ्यकर्मी
दरअसल मामला यह है कि हरियाणा के सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों ने आज मंगलवार को अपनी कुछ मांगों को लेकर ओपीडी बंद रखी, जिसके कारण मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही डॉक्टरों ने चेतावनी यह भी दी है कि दो दिनों में उनकी मांगें नहीं मानी गईं, तो स्वास्थ्य कर्मी 14 जनवरी शुक्रवार को इमरजेंसी सेवाएं बंद कर पूर्ण हड़ताल पर चले जाएंगे।
यह फैसला हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विसेज एसोसिएशन (HCMSA) ने लिया है। स्वास्थ्य कर्मियों की मांग है कि एसएमओ की सीधे भर्ती न हो, बल्कि यह पद प्रमोशन से भरे जाएं। इसके अलावा विशेषज्ञों के लिए अलग कैडर तैयार किया जाए।
स्वास्थ्यकर्मियों के प्रति संवेदनशील हो सरकार
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए हरियाणा सरकार का यह फैसला सही भी लगता है, क्योंकि अस्पतालों में मरीज़ों के ईलाज के लिए स्वास्थ्यकर्मियों की मौजूदगी नितांत आवश्यक है, लेकिन यह एक तरह का तुगलकी फरमान है, जिसे मानने को स्वास्थ्यकर्मियों को बाध्य होना पड़ेगा. एक बात अवश्य कहनी होगी, कि उनके भी परिवार हैं, उनकी भी निजी ज़िंदगी है, ब्रेक उन्हें भी चाहिए. मांगें उनकी भी हैं, जिन पर सरकार को संवेदनशील होकर उनके हित की बात भी सोचनी चाहिए.
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!