‘एक पैड-एक पेड़’ अभियान के माध्यम से उत्क्रमित मध्य विद्यालय, धातकीडीह के प्रांगण में दर्जन भर पौधे लगाकर हुआ पांच दिवसीय माहवारी स्वच्छता सप्ताह का समापन
घाटशिला / जमशेदपुर, 09 जून 2023 : स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के निर्देशानुसार उत्क्रमित मध्य विद्यालय धातिकीडीह में पांच दिनों तक चले माहवारी स्वच्छता सप्ताह का समापन माहवारी स्वच्छता संवाद एवं रेड डॉट चैलेंज के साथ हुआ। स्वच्छता संवाद में विद्यालय की किशोरियों के अगुवाई में गांव की महिलाएं विद्यालय पहुंची थी। इससे पहले गर्मियों की छुट्टियों में बच्चियों ने घर-घर जाकर महिलाओं को माहवारी स्वच्छता हेतु शर्म झिझक मिटाने व सैनिटरी पैड का उपयोग करने की अपील की थी, इस दौरान महिलाओं को निश्चय के माध्यम से पर्यावरण अनुकूल प्रोजेक्ट बाला रियूजेबल पैड का उपहार भी दिया था।
खैरबनी में कचड़ा निस्तारण प्लांट का ग्रामीण क्यों कर रहे हैं विरोध ? | Mashal News
बच्चों के अनोखे साहसिक प्रयास की मुक्तकंठ से प्रशंसा
स्वच्छता संवाद के शुरुआत में विद्यालय की स्वच्छता दूत बच्चियां अवंती मुर्मू, प्रीति मुर्मू, आरती हांसदा, फुलमनी हांसदा, मालती मार्डी, छिता मार्डी ने घर घर जाकर माहवारी स्वच्छता के संदेश का प्रसार करने के अनुभवों व उद्देश्यों को विस्तार से बताया। वहीं महिलाओं ने बच्चों के अनोखे साहसिक प्रयास की मुक्तकंठ से प्रशंसा की। ग्रामीण महिला संगीता मुर्मू ने कहा, कि जब बच्चे उनके घर माहवारी स्वच्छता का संदेश लेकर आए, तो उन्हें बेहद आश्चर्य हुआ कि नन्हीं बच्चियां इतने आत्मविश्वास के साथ कैसे यह सब कर पा रही है!!
समूचे धातकीडीह गांव में माहवारी स्वच्छता को लेकर काफी बेहतर माहौल बना है-तरुण कुमार
बच्चों के साथ मौके पर मौजूद सामाजिक संस्था निश्चय फाउंडेशन के संस्थापक व झारखंड के पैडमैन तरुण कुमार ने कहा, कि बच्चियों, महिलाओं व विद्यालय प्रबंधन के प्रयास से समूचे धातकीडीह गांव में माहवारी स्वच्छता को लेकर काफी बेहतर माहौल बना है, जो अनुकरणीय है। उन्होंने रेड डॉट चैलेंज के बारे में बताते हुए कहा कि पिछले कुछ वर्षो से देश के कई सेलिब्रिटीज ने रेड डॉट चैलेंज में भाग लिया है, इससे लाखों लोगों का ध्यान माहवारी स्वच्छता के विषय पर गया है। इसमें अपने हथेली पर लाल बिंदी का गहरा निशान लगाकर हम भी माहवारी स्वच्छता के संदेश को समर्थन देते हैं।
संकल्प
इसके बाद विद्यालय के सभी बच्चियों, महिलाओं, शिक्षकों ने रेड डॉट चैलेंज पूरा कर माहवारी स्वच्छता के संदेश के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की। सभी ने मिलकर गांव के प्रत्येक व्यक्ति व महिला को माहवारी के प्रति व्याप्त टैबू को खत्म करने व गांव की सभी महिलाओं के बेहतर स्वास्थ्य हेतु सैनिटरी पैड का इस्तेमाल करवाने के शत-प्रतिशत लक्ष्य को आगामी महीनों में पूरा करने का संकल्प लिया।
अभियान का समापन पौधारोपण के साथ
माहवारी स्वच्छता संवाद व रेड डॉट चैलेंज कार्यक्रम का समापन विद्यालय प्रांगण में “एक पैड, एक पेड़” अभियान के तहत बच्चों व महिलाओं ने दर्जन भर पौधे लगाकर किया गया। “एक पैड, एक पेड़” अभियान के माध्यम से विद्यालय की हरियाली को बढ़ाने में काफी सफलता मिली है। मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक साजिद अहमद, शिक्षक अमरजीत माझी समेत लगभग 50 से ज्यादा बच्चों व महिलाओं ने कार्यक्रम में शिरकत की।
जमशेदपुर: चार दिन में डिहाइड्रेशन व डायरिया के 26 हजार मरीज पहुंचे इलाज कराने
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!