रविवार काे हेंदलजुड़ी पचायत भवन में गंगा मेमोरियल हॉस्पिटल की ओर से निःशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। मेडिकल कैंप का घाटशिला के विधायक रामदास सोरेन, डाॅ एन सिंह, जिला परिषद सदस्य सुभाष सिंह, मुखिया मिर्जा हांसदा ने दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया।
इस अवसर पर डॉ एन सिंह की मां गंगा देवी की तस्वीर पर फूल माला चढ़ा कर श्रद्धांजलि दी। सभा को संबोधित करते हुए डाॅ एन सिंह ने बताया कि हेंदलजुडी में जल्द मेडिकल कॉलेज और अस्पताल खोला जाएगा। इसके लिए 16 एकड़ भूमि की व्यवस्था कर ली गई है। 4 एकड़ भूमि की और जरूरत है। सभी से इसके लिए मदद की अपील की है।
पिछले 32 साल में 1 लाख मरीजों का ऑपरेशन किया, जिसमें 15 हजार लोगों का निशुल्क ऑपरेशन किया है। मां की याद में 400 मरीजों का निशुल्क ऑपरेशन 2 मार्च से 2 मई तक करेंगे। साथ ही बताया कि हर वर्ष जगह जगह निशुल्क मेडिकल कैंप किया जाता है। बहरागोड़ा 29 जनवरी को निःशुल्क मेडिकल कैंप किया गया था। इसके अतिरिक्त पाेटका, पटमदा, बिरसानगर, मानगो, डुमरिया में निशुल्क मेडिकल कैंप किया जाएगा।
मानव सेवा ही परम धर्म है
मैं गरीब परिवार का हूं, मां का सपना था कि ग्रामीण क्षेत्र के लोग इलाज के अभाव में मौत न हाे। मेरे पिता का इलाज के अभाव में मृत्यु हुई थी। बहरागाेड़ा से अपने काम की शुरुआत की। मानव सेवा ही परम धर्म है, मैं काेराेना पॉजिटिव था। सभी के आशीर्वाद से जिंदा रहा। पहले निःशुल्क ऑपरेशन करते थे, इस बार निशुल्क ऑपरेशन के साथ-साथ दवा, एंबुलेंस भोजन की व्यवस्था भी की जाएगी। साथ ही आईसीयू रूम की व्यवस्था की गई है। जिसमें हर तरह का ऑपरेशन किया सकेगा। मरीज के लिए लाने पहुंचाने की एंबुलेंस व्यवस्था रहेगी।
डाॅ एन सिंह बताया मरीजों में चिकित्सक के ऊपर भरोसा टूटजा जा रहा है, पैसा लूटने के लिए चिकित्सक हर तरह टेस्ट लिखकर पैसा कमाते हैं। हर चिकित्सक एक जैसे नहीं है। निःशुल्क ऑपरेशन के संस्था की ओर से दवा, भोजन, एंबुलेंस की व्यवस्था करने की ठानी। जिस परिवार के पास ऑपरेशन के लिए पैसा नहीं है वे काफी परेशानी है। वैसा गरीब एवं सबर जनजाति, ग्रामीण क्षेत्र के लोग, विद्यार्थी, किसान, भूतपूर्व फौजी का मौका दिया जाएगा। अलग-अलग चिकित्सक अलग-अलग काउंटर बनाकर चिकित्सा करेंगे। शिविर में 555 मरीजों का जांच हुई।
माैके पर ये थे उपस्थित : चिकित्सक डॉ राम कुमार, डाॅ पी जैन, डाॅ एस श्रीवास्तव, डाॅ ललित मींज, डाॅ दिलीप कुमार, डाॅ नगमा, डॉ हरप्रीत सिंह, डॉ अभिषेक, डाॅ तापस आदि शिविर में माैजूद थे। सहयोग करने वालाें में रामजीत मार्डी, गाेपाल मुखर्जी, मिर्जा हांसदा, तुलसी चरण दत्त, परीक्षित दत्त, संजय दत्त, श्याम टुडू, सुरेश सिंह चौहान, सपन गाेराई सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!