कार्यशाला में 01 से 30 सितम्बर तक चल रहे पोषण माह की जानकारी दी गई
प्रखण्ड सभागार में जनता दरबार के साथ पोषण माह 2022 को लेकर आज 5 सितम्बर को एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला की अध्यक्षता प्रखण्ड विकास पदाधिकारी देवलाल उरांव और बाल विकास परियोजना पदाधिकारी-सह- अंचल अधिकारी जयवन्ती देवगम ने की. प्रखंड अंतर्गत विभिन्न पंचायतों के जन प्रतिनिधियों- मुखिया, पंचायत समिति सदस्य और वार्ड सदस्य के लिए आयोजित इस कार्यशाला में 01 से 30 सितम्बर तक चल रहे पोषण माह की जानकारी दी गई।
पोषण वाटिका लगाने के लिए भी प्रेरित किया गया
इस वर्ष पोषण माह की थीम “महिला एवं स्वास्थ्य, बच्चा एवं शिक्षा : पोषण भी पढ़ाई भी, लैंगिक संवेदनशीलता के साथ जल संरक्षण एवं प्रबंधन तथा आदिवासी क्षेत्र में महिला एवं बच्चों के लिए पारंपरिक खान-पान” के बारे में बताया गया। प्रखण्ड विकास पदाधिकारी द्वारा सभी जनप्रतिनिधि को पंचायत स्तर पर सही पोषण के प्रति जागरूकता लाने के लिए जन भागीदारी सुनिश्चित करने का आग्रह किया गया। पोषण वाटिका लगाने के लिए भी प्रेरित किया गया।
आखिर कब बंद होगा महिलाओ के ऊपर अत्याचार : Violence Against Female |
जनता दरबार में आए कुल 05 आवेदनों का निष्पादन किया गया
बाल विकास पदाधिकारी -सह- अंचल अधिकारी द्वारा स्थानीय उपलब्ध साग-सब्जी का सेवन करने तथा ज्यादा से ज्यादा मात्रा में पौष्टिक आहार का सेवन करने के लिए कहा गया, ताकि सभी स्वस्थ रहें। आज प्रखंड सभागार में जनता दरबार भी आयोजित किया गया. जनता दरबार में कुल 05 आवेदन प्राप्त हुए एवं सभी आवेदन निष्पादित हुए। कार्यशाला में सभी पंचायत के मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी, महिला पर्यवेक्षिकाएँ, JSLPS सदस्य, महिला प्रसार पदाधिकारी एवं ग्रामीण उपस्थित थे ।
हवा में 50 मिनट तक लटकती रही ‘झारखंड सरकार’,तीन बसों को एयरपोर्ट पर तैनात किया
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!