
कुष्ठ रोग एक बैक्टीरिया जनित रोग है और इसका ईलाज सभी सरकारी स्वास्थ्य केन्द्रों में नि:शुल्क उपलब्ध है-डॉ. राजीव महतो
कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, डुमरिया में सभी छात्राओं को कुष्ठ रोग के बारे में जानकारी दी गई। जिला कुष्ठ परामर्शी, डॉ. राजीव महतो ने बताया कि शरीर में किसी भी प्रकार का दाग तथा दाग में निश्चित सुनापन तो वह कुष्ठ रोग हो सकता है, जिसमें तत्काल चिकित्सक परामर्श की आवश्यकता है। कुष्ठ रोग एक बैक्टीरिया जनित रोग है और इसका ईलाज सभी सरकारी स्वास्थ्य केन्द्रों में नि:शुल्क उपलब्ध है. मियन फाउंडेशन के क्षेत्रीय समन्वयक कामदेव बेसरा ने कुष्ठ रोग का कार्डिनल सिम्पटम्स, प्रकार, लक्षण,उपचार तथा कुष्ठ रोग से होने वाले दिव्यांगता के बारे में बताया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,डुमरिया के ओर से स्वास्थ्य शिविर का आयोजन भी किया गया।
जोहार ग्राम’ बागालगोड़ा सबर टोला (घाटशिला) की वर्त्तमान दशा पर Ground Report
इस शिविर को सफल बनाने में शिक्षिका रेखा दास,एमपीडब्ल्यू सुकराम महाली,डेमियन फाउंडेशन के दुर्योधन बागती, सोनाराम पूर्ती, अचिकित्सा सहायक अजय कुमार,सहिया दीदी तथा विद्यालय के कर्मचारियों का योगदान रहा।

शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!