
छूटे हुए बच्चों को अल्बेंडाजोल दवा का सेवन कराया
ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता की कमी के कारण कुपोषण के मामले आम हैं। हालांकि सरकार द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही हैं, लेकिन धरातल पर उन्हें सही तरीके से लागू करने में पूरी तरह से सफलता नहीं मिल पाई है, ख़ास तौर पर सुदूरवर्ती इलाकों में।
राष्ट्रीय कृमि रोधी अभियान के तहत छूटे हुए बच्चों को चिन्हित करने के उद्देश्य से आज 20 अक्तूबर को जिला कुष्ठ परामर्शी डॉ. राजीव लोचन महतो ने डुमरिया प्रखंड का क्षेत्र भ्रमण किया। इस दौरान डुमरिया प्रखंड के माहालीसाई तथा चौराघुटु गांव में अल्बेंडाजोल दवा का सेवन नहीं कर पाए तीन बच्चे मिले। उन्हें माहालीसाई के आंगनबाड़ी केंद्र में ले जाकर दवा खिलाई गई।
Swadeshi Mela 2022 Jamshedpur | Gopal Maidan Bistupur Jamshedpur | Mashal News
लोगों से स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होने की अपील की
उसके बाद उन्होंने डुमरिया प्रखंड मुख्यालय स्थित मध्य विद्यालय तथा प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय का दौरा किया। दोनों जगह बच्चों को दवा खिलाई गई थी। वहां कोई बच्चा नहीं छुटा था, यह जानकर डॉ. महतो ने स्वास्थ्य-कर्मियों की सराहना की और लोगों से भी स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होने की अपील की। इस मौके पर अन्य लोगों के अलावे एम.पी.डब्ल्यू सुकराम महाली, डेमियन फाउंडेशन के दुर्योधन बागती तथा संजय मुण्डा उपस्थित थे।

शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!