
विश्व माहवारी स्वच्छता दिवस के मौके पर आज 28 मई को जिले भर में किशोरियों एवं महिलाओं के बीच माहवारी स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान सरकारी आवासीय विद्यालयों, ग्राम स्तर पर स्वयं सहायता समूह की महिलाओं, गांधी कुष्ठ आश्रम बाराद्वारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों आदि में कार्यक्रम किए गए। माहवारी एक प्राकृतिक जैविक प्रक्रिया है, जिसको लेकर जागरूकता के अभाव में कई मिथक और गलत धारणायें हैं । महिलाएं माहवारी स्वच्छता पर खुलकर बात करने में संकोच करती हैं। प्रत्येक वर्ष ‘वर्ल्ड मेन्सट्रुअल हाइजीन डे’ इसी को ध्यान में रखते हुए मनाया जाता है और महिलाओं को इस बात के प्रति जागरूक करने की कोशिश की जाती है कि माहवारी के दिनों में साफ-सफाई ना रखने से क्या-क्या शारीरिक समस्याएं हो सकती हैं।
Netarhat Field Firing Range 2022 | Tutuwapani Se Ranchi Tak Padyatra | Mashal News
इस दिवस को मनाने का उद्देश्य युवा लड़कियों को माहवारी स्वच्छता संबंधी जरूरी जानकारी मुहैया करवाना है
जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से माहवारी स्वच्छता के लिए जागरूकता बढ़ाने तथा इस मुद्दे पर बालिकाओं एवं महिलाओं को खुलकर आपस में वार्ता करने की सलाह दी गई, जिससे वह अनजाने में किसी जानलेवा बीमारी की चपेट में ना आ जाएं। इस दिवस को मनाने का उद्देश्य युवा लड़कियों खासकर स्कूली छात्राओं को माहवारी के दौरान स्वच्छता संबंधी जरूरी जानकारी मुहैया करवाना रहा । कार्यक्रम में शामिल हुई किशोरियों एवं महिलाओं को बताया गया कि मासिक धर्म के बाद नैपकिन का निपटारा सही ढंग से करना चाहिए, इधर उधर न फेंके ताकि इन्फेक्शन का खतरा नहीं रहे।
जमशेदपुर: विश्व माहवारी स्वच्छ्ता दिवस पर इट्स वीमेन्स प्राइड 5.0 आयोजित

शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!