SUCCESS STORY
व्यस्क लाभुकों को 3-25 हजार रू. तथा अव्यस्क लाभुकों को स्वास्थ्य सहायता हेतु 1,500-15,000 रू देने का है प्रावधान-विजया जाधव
मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत जिले में वित्तीय वर्ष 2022-23 में 1580 लोगों को लाभ दिया गया है। इस योजना के माध्यम से एसटी, एससी, ओबीसी के योग्य लाभुकों को उनकी बीमारियों की वजह से आजीविका में होने वाली क्षतिपूर्ति अथवा बीमारी की अवधि या इलाज के बाद पौष्टिक आहार की पूर्ति के लिए राज्य सरकार की ओर से सहायता राशि देने का प्रावधान किया गया है। इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक राशन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक खाता, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र की एक-एक फोटोकॉपी एवं बीमारी से संबंधित प्रमाण पत्र के साथ बीडीओ कार्यालय, जिला कल्याण कार्यालय या आईटीडीए कार्यालय में आवेदन करते हैं, जिसका जिला स्तरीय समिति जांचोपरांत राशि भुगतान की स्वीकृति प्रदान करती है ।
समिति में डीसी- अध्यक्ष, परियोजना निदेशक आईटीडीए/जिला कल्याण पदाधिकारी- सदस्य सचिव, सिविल सर्जन- सदस्य तथा माननीय विधायकगण के प्रतिनिधि सदस्य के रूप में शामिल हैं।
इस योजना का लाभ
डीसी विजया जाधव ने बताया कि इस योजना के तहत अव्यस्क लाभुकों को किसी भी तरह की बीमारी अथवा शल्य चिकित्सा में 7 दिनों से कम समय तक इलाजरत होने पर 1500 रू., 7 दिनों से अधिक इलाजरत होने पर 2500 रू., कोविड 19 का इलाज घर में हुआ तो 2500 रू तथा अस्पताल में होने पर 5000 रू देने का प्रावधान है। कैंसर पीड़ित के लिए 15 हजार रू. है। वहीं व्यस्क लाभुकों की बात करें तो किसी भी तरह की बीमारी अथवा शल्य चिकित्सा में 7 दिनों से कम समय तक इलाजरत रहने पर 3000 रू. और यदि 7 दिनों से अधिक इलाजरत हैं तो 5000 रू., दिया जाता है।
कोविड 19 का इलाज घर में हुआ तो 5000 रू तथा अस्पताल में होने पर 10,000 रू देने का प्रावधान है। यदि कोई कैंसर की बीमारी से पीड़ित हैं तो उनके लिए सहायता राशि 25,000 रू. है ।
वित्तीय वर्ष 2022-23 में 873 ओबीसी, 139 एससी तथा 568 एसटी लाभुकों को मिला लाभ
मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत सबसे ज्यादा लाभुक इस जिले में बहरागोड़ा प्रखंड से हैं। डीडब्लूओ श्री राजेश पांडेय ने बताया कि बहरागोड़ा में 910 लाभुक, घाटशिला 244, गुड़ाबांदा 93, चाकुलिया 111, धालभूमगढ़ 77, पटमदा 45, जमशेदपुर 34, मुसाबनी 31, पोटका 32, डुमरिया 2 तथा बोड़ाम प्रखंड के 1 शामिल हैं जिन्हें कुल 53 लाख 61 हजार 500 रू. का भुगतान किया जा चुका है । उपायुक्त के मार्गदर्शन में जिले में आयोजित किए गए विशेष शिविरों तथा ‘आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम में योजना का व्यापक प्रचार प्रसार किया गया जिससे लाभुकों की संख्या में अपेक्षित बढ़ोत्तरी हुई है।
जमशेदपुर :महज पच्चीस रुपये में मासूमों को बनाया जा रहा है अपराधी
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!