मुसाबनी, डुमरिया एवं गुड़ाबांधा से 50 आचार्यों को दिया जा रहा प्रशिक्षण
डुमरिया प्रखंड बाकीसोल पंचायत स्थित पुराने पंचायत भवन, बाटन में एकल विद्यालय (एकल विद्यालय ए पीपुल्स मूवमेंट ) संस्था द्वारा एकल अभियान केंद्र का संचालन करने के लिए चयनित आचार्य का वार्षिक प्रशिक्षण शिविर पिछले बुधवार से प्रारंभ हुआ था। यह प्रशिक्षण शिविर अगले 10 दिनों तक चलेगा । इस शिविर में आज 25 सितम्बर को क्षेत्र के समाजसेवी एवं भाजपा नेत्री डॉ. सुनीता देवदूत सोरेन आचार्य एवं भाई बहनों को महिला शिक्षा एवं स्वास्थ्य और डेंगू विषय में प्रशिक्षण दिया, जहां मुसाबनी, डुमरिया एवं गुड़ाबांधा से 50 आचार्यों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
एकल विद्यालय अभियान से पूरे देश में 2.8 मिलियन से अधिक ग्रामीण और जनजातीय बच्चे लाभान्वित हुए हैं-डॉ. सुनीता
इस दौरान डॉ. सुनीता ने कहा एकल विद्यालय‘’एक शिक्षक वाले विद्यालय हैं , जो विगत कई वर्षो से उपेक्षित ग्रामीण क्षेत्रों और आदिवासी क्षेत्रों में संचालित किये जा रहे हैं। इस अभियान के अंतर्गत पूरे भारतवर्ष में 2.8 मिलियन से अधिक ग्रामीण और जनजातीय बच्चे लाभान्वित हुए हैं। इसके तहत बुनियादी शिक्षा, डिजिटल साक्षरता, कौशल विकास, स्वास्थ्य जागरूकता, आधुनिक और उत्पादक कृषि प्रथाओं एवं ग्रामीण उद्यमिता द्वारा आदिवासी और ग्रामीण समुदायों का सशक्तीकरण किया जा रहा है। बता दें कि एकल अभियान देशभर के सुदूर ग्रामीण इलाकों में एकल विद्यालय खोलकर बच्चों व किशोर-किशोरियों को निःशुल्क शिक्षा दे रहा है। देशभर में एक लाख से अधिक गांवों में एकल विद्यालय हैं। इस अवसर पर डुमरिया संघ के प्रमुख सलखान मांडी, कुतुलु मुर्मू, विनोदिनी नायक, बेबी रानी पातर सिंह को हांसदा, आचार्य धनु हांसदा, दूल्हा मांडी, नीलू पातर आदि उपस्थित थे।
डेंगू से 10 वर्ष की बच्ची की मौत: जमशेदपुर में खतरा बढ़ता जा रहा है
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!