Jamshedpur: आजसू युवा मोर्चा के द्वारा जिले के वरीय पुलिस अधीक्षक को मांग पत्र सौप कर समस्या से अवगत करवाया गया।
आजसू युवा मोर्चा के जिला प्रभारी हेमंत पाठक ने कहा पूरे जिले में नशीली पदार्थो का बिक्री जोरों पर है हर चौक चौराहे पे , नशे का कारोबार जोरो पर है और सरकार सिर्फ विज्ञापन पर खर्च कर जनता का पैसा बर्बाद कर रहा है , स्कूल ,कॉलेज के बाहर गुमटियों में खुले आम ,सिगरेट ,गुटका , गोगो, इत्यादि का अवैध रूप से बिक्री किया जा रहा है। चरस ,अफीम , सफेद पाउडर इत्यादि की चपेट में पूरा शहर आ गया है और काम उम्र के युवा और युवतियां इसके मुख्य शिकार हो रहे है दिन प्रतिदिन यह रैकेट बढ़ता ही जा रहा है इस पर शीघ्र कार्यवाही करने की आवश्यकता है।
युवा आजसू मोर्चा ने किया निम्न मांग –
*1-स्पेशल दस्ता गठित करके ड्रग पेडलर के खिलाफ त्वरित कार्यवाही हो। अपराधियों के पकड़े जाने पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए*
*2- स्कूल कॉलेज मंदिर मस्जिद सहित सभी धार्मिक और शैक्षणिक संस्थानों के 200 मीटर पे पान ,गुटका ,सिगरेट, की बिक्री पर रोक लगाया जाय और ऐसे पान गुमटियों को चिन्हित करके वहा से अविलंब हटाया जाए*
*3- स्पेशल दस्ता में माध्यम से उन गुमटियों पर निगरानी रखा जाए जो शिक्षा संस्थान एवं धार्मिक स्थलों के 200 मीटर के बाहर सचलित हो रहे है*
*4 – नशा के खिलाफ प्रिंट ,इलेक्ट्रॉनिक एवम सोशल मीडिया ,नुक्कड़ नाटक एवम अन्य स्रोतों के माध्यम से अभियान चलाया जाए*
*5 – जिले के सभी बॉर्डर क्षेत्रों में वाहनों की सघन जांच की जाय ताकि बाहर से किसी भी प्रकार के नशीली पदार्थ का प्रवेश न हो पाए*
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से आजसू के जिला प्रभारी हेमंत पाठक ,जिला सह प्रभारी साहेब बागती, प्रखंड संयोजक लक्ष्मण बाग , प्रभात महतो ,राजेश महतो ,कामेश्वर प्रसाद , हुडिंग मुर्मू , राहुल पाठक , रणवीर सिंह ,आयुष कुमार ,अंकित कुमार,रोहित प्रसाद ,अमित कुमार इत्यादि उपस्थित थे।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!