कोविड के नए वेरिएंट Omicron का आतंक अब तेजी से दुनिया के विभिन्न देशों में फैले लगा है. ओमिक्रॉन के कारण 5 दिसंबर से शुरू होने वाली अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को लेकर लिया गया फैसला टालना पड़ा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अधिकारियों से इस फैसले पर पुनर्विचार करने के लिए कहा था. डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA)की ओर से आज जारी नोट में कहा गया है, ‘बदले वैश्विक परिदृश्य के कारण हालात पर गहराई से नजर रखी जा रही है और सभी हितधारकों से चर्चा के बाद इंटरनेशनल यात्री सेवाओं को फिर से प्रारंभ करने का फैसला लिया जाएगा और इसे उचित समय पर सूचित किया जाएगा.’
ज्ञातव्य है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गत शनिवार को अधिकारियों को सलाह दी कि वे कोरोना वायरसके नए वैरिएंट बी 1.1.529 या ओमिक्रॉन (Omicron) को ध्यान में रखते हुए अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को लेकर योजना की समीक्षा करें. पीएम ने कोविड-19 और टीकाकरण से संबंधित स्थिति की समीक्षा के लिए आयोजित एक उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह बात कही थी. इसके साथ ही पीएम ने विदेशों से आने वालों की निगरानी करने और जोखिम वाले देशों पर ध्यान देने के साथ मौजूदा दिशा-निर्देशों के आधार पर कोविड टेस्ट कराने की बात भी कही थीविदित हो कि कोविड-19 का वेरिएंट ओमिक्रॉन पहली बार दक्षिण अफ्रीका में पाया गया था.
इस मामले पर पीएम मोदी ने कहा था कि उच्च मामलों की रिपोर्ट करने वाले समूहों में गहन नियंत्रण और सक्रिय निगरानी जारी रहनी चाहिए. साथ ही उन्होंने अधिक सतर्क रहने और फेस मास्किंग और सोशल डिस्टेंसिंग जैसी उचित सावधानी बरतने की जरूरत भी बताई थी.
ऐसा लगता है कोरोना इतनी आसानी से हार मानने वाला नहीं है. दुनिया के तमाम स्वास्थ्य विशेषज्ञों की कोशिशों के बावजूद अभी भी हमें कोरोना से सतर्क रहने की बहुत ज्यादा ज़रुरत है, क्योंकि एक के बाद एक नया वेरिएंट सामने आ रहा है.
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!