बिहार के सारण जिले के मकेर थाना क्षेत्र अंतर्गत सोनहा भाथा नोनिया टोली में चारों तरफ हाहाकार मचा हुआ है।यहां दो दिनों में संदिग्ध परिस्थितियों में 4 से ज्यादा लोगों की जान चली गई है। इलाके के लोग इसे जहरीली शराब से हुई मौत बता रहे हैं। इसके साथ ही बताया जा रहा है कि करीब 13 लोगों की आंखों की रोशनी चली गई है।जिन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना के PMCH रेफर किया गया है।
इससे पहले सोमवार को भी जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के जीवपुर गांव में दो लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी।जबकि इसमें भी चार लोग गंभीर रूप से बीमार हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस तरह से दो दिनों में अबतक 6 लोगों की मौत हो चुकी है। जहरीली शराब पीने से ये सभी जान गई है और 13 लोगों ने अपनी आखों की रौशनी गंवा दी है।पानापुर थाना क्षेत्र में जिन दो लोगों की मौत हुई है।
छपरा के मकेर थाना क्षेत्र अंतर्गत सोनहा भाथा में जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या में इजाफा हुआ है और मौत का आंकड़ा 2 से बढ़कर 4 हो गया है। कई लोगो की स्थिति चिंताजनक है।छपरा जिले के मकेर थाना क्षेत्र के फुलवरिया भाथा नोनिया टोला में जहरीली शराब पीने से मौत के आंकड़े बढ़ने लगे हैं, इस मामले में 4 लोगों की मौत के साथ ही 12 से अधिक लोग पटना के पीएमसीएच और छपरा सदर अस्पताल में इलाजरत हैं। पटना पीएमसीएच में इलाज के दौरान चन्देश्वर महतो और ओमनाथ महतो की भी मौत हो गई है।
अभी भी पटना में इलाजरत कई लोग गंभीर बताए जा रहे हैं, जिनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। घटना के बाद जिलाधिकारी राजेश मीणा और पुलिस अधीक्षक फुलवरिया के भाथा टोले में मौजूद हैं।जहां अन्य इससे जुड़े व्यक्तियों की घर-घर तलाश कर उन्हें अस्पताल भेजने की प्रक्रिया में जारी है।इस घटना में कुल 11 लोग अभी भी पीएमसीएच में गम्भीर अवस्था में इलाजरत हैं तो सदर अस्पताल में कुल 6 लोगों का इलाज जारी है।
Also read:- Bihar Hooch Tragedy: झारखंड से स्पिरिट लाकर बनाई जाती थी शराब, एक्शन में बिहार सरकार
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!