Advertisements
बीते कुछ हफ्तों से दुनियाभर में कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट के नए स्ट्रेन XE को लेकर हलचल है। यह ओमिक्रॉन के पूर्व में आए दो नए स्ट्रेन बीए.1 व बीए.2 से मिलकर बना नया वैरिएंट है। सवाल यह है कि क्या इससे खतरा है? क्या इससे हमें चिंतित होना चाहिए?
ओमिक्रॉन 11 नवंबर 2021 को अफ्रीकी देश बोत्सवाना में मिला था। इसके बाद 26 नवंबर को डब्ल्यूएचओ ने इसे वैरिएंट आफ कंसर्न घोषित किया गया था। देखते देखते यह पूरी दुनिया में फैला और इसने दूसरी लहर के दौरान कहर बरपाने वाले डेल्टा वैरिएंट का स्थान ले लिया। हालांकि यह डेल्टा जितना घातक नहीं बल्कि ज्यादा संक्रामक रहा। उसके बाद से इसके बी.1, बीए.2 व बीए.3 वर्सन आ चुके हैं।
इन 60 म्यूटेशन में से 32 स्पाइक प्रोटीन में
बीए.2 वर्सन बीए.1 की तुलना में ज्यादा संक्रामक रहा और यह अब कोविड-19 का मुख्य सक्रिय वैरिएंट है। ओमिक्रॉन अब तक 60 बार रूप बदल चुका है। इतने बदलाव तो चीन के वुहान में मिले मूल कोरोना वायरस में भी नहीं हुए। इन 60 म्यूटेशन में से 32 स्पाइक प्रोटीन में हुए हैं। स्पाइक प्रोटीन ही मानव कोशिका से इस वायरस को जोड़ता है और शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को निशाना बनाता है।
हमने कोरोना के नए रूपों को सामने आते देखा है, उसके बाद वैरिएंट व सब वैरिएंट आए। इसके सब स्ट्रेन में आनुवंशिक बदलाव भी नजर आए हैं। दो स्ट्रेन मिलकर नया मिलाजुला वैरिएंट भी बना सकते हैं। इनसे बना वैरिएंट उसी तरह का हो सकता है, जैसे आपकी नाक मां की हो और घुटने पिता जैसे।
जब डेल्टा और ओमिक्रॉन जुड़े तो उनसे डेल्टाक्रॉन बना। इसे पहली बार फरवरी में फ्रांस में पहचाना गया। इसके जीनोम सीक्वेंसिंग ज्यादातर डेल्टा के समान हैं। इसके स्पाइक प्रोटीन ओमिक्रॉन बीए.1 से जुड़े हैं।
Advertisements
एक्सई ही नहीं, एक्सक्यू, एक्सजी व एक्सजे भी मिले
एक्सई बीए.1 व बीए.2 का मिलाजुला रूप है, लेकिन ऐसा नहीं है कि सिर्फ एक्सई स्ट्रेन ही है, बल्कि ब्रिटेन में XQ, डेनमार्क में XG व बेज्यिम में XK स्ट्रेन सामने आ चुके हैं।
XE के अब तक 1100 मरीज, ब्रिटेन में ज्यादा असर
जनवरी 2022 में मिले एक्सई स्ट्रेन के अब तक बहुत कम मरीज मिले हैं। अब तक 1100 से कुछ ज्यादा मरीज ही मिले हैं। ये भारती, चीन व थाइलैंड में पाए गए। इसलिए इसकी आरंभिक वृद्धि दर बीए.2 से ज्यादा अलग नहीं है। हालांकि ब्रिटेन के आंकड़े बताते हैं कि इसकी संक्रमण दर बीए.2 से 10 से 20 फीसदी ज्यादा रही है। वहां इसके सामुदायिक संक्रमण के निशान मिले हैं। ये आरंभिक आंकड़े बताते हैं कि XE स्ट्रेन BA.2 की तुलना में थोड़ा ज्यादा संक्रामक होने की संभावना है। बीए.2 भी बीए.1 से थोड़ा ज्यादा संक्रामक था।
हमारी प्रतिरोधक क्षमता कायम
कोविड टीकाकरण या पिछले संक्रमण के कारण बनी हमारी प्रतिरोधक क्षमता को देखते हुए लगता है हम XE का सामना करने में सक्षम हैं। एक्सई में मूल रूप से बीए.2 के समान ही स्पाइक प्रोटीन है। इससे हमारी सुरक्षा कमजोर होने की आशंका कम है। हालांकि सरकारी स्वास्थ्य एजेंसियों और विशेषज्ञ समूहों को इस पर निगरानी करनी चाहिए। फिलहाल तो एक्सई ज्यादा चिंता करने जैसा नहीं है।
Related
Advertisements
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!
Advertisements