युवा भारत द्वारा आयोजित टेल्को रॉकेट पार्क में तीन दिवसीय पतंजलि इंटीग्रेटेड योग शिविर का समापन हुआ, शिविर में योग साधकों को योग के साथ-साथ यज्ञ – हवन, आहार चिकित्सा जलनेति, रबड़ नेति, नस्य, अक्षय तर्पण, वस्ती, कुंजल क्रिया शिरोधारा, शंख प्रक्षालन, औषधीय जल का प्रयोग समेत कई विधाओं की जानकारी दी गई.
शिविर के समन्वयक एवं पतंजलि युवा भारत के जिला प्रभारी नरेंद्र कुमार ने बताया कि कोरोना पाबंदी की वजह से पूर्वी सिंहभूम जिले में पतंजलि योग परिवार द्वारा संचालित कई योग कक्षाएं बंद हो गई थी जिसे अब नए रूप में नए उत्साह और जोश के साथ इंटीग्रेटेड योग कक्षा के रूप में पुनः संचालित किया जा रहा है.
इसी क्रम में टेल्को रॉकेट पार्क की योग कक्षा का शुभारंभ इंटीग्रेटेड योग शिविर के माध्यम से किया गया है. शिविर के सफल संचालन में पतंजलि योग शिक्षक शिवप्रसाद सिंह, योग शिक्षिका सीमा सिंह, दीपिका भकत, बबीता शर्मा, योगेंद्र पांडे, पतंजलि जिला यज्ञ प्रभारी आशुतोष कुमार झा, अमरनाथ, उमापति लाल दास, अतुल चंद्र गोराई, इंद्रपाल वर्मा, अजय प्रजापति, सुधा प्रजापति एवं अन्य की सराहनीय भूमिका रही। यह जानकारी पतंजलि युवा भारत के पूर्वी सिंहभूम जिला प्रभारी नरेंद्र कुमार ने दी.
करे योग रहे निरोग तहत योगा एवं प्राकृतिक चिकित्सा शिविर कार्यक्रम बांदु गांव मे संपन्न
सरायकेला खरसावां जिला पतंजली योगपीठ के सदस्य ने नीमडीह थाना के बादु गांव में योग शिविर का आज समापन हुआ।गांव के लोग करे योग ,रहे निरोग की नारा दिया. हरिद्वार प्रशिक्षक एवं के तत्वाधान से परमपूज्य स्वामी रामदेव जी महाराज के निर्देशानुसार 10 दिवसीय आवासीय, सह योग शिक्षक, प्रशिक्षण, प्राकृतिक चिकित्सा शिविर बांदु गांव में आयोजित की गई. शिविर का समापन 30 मार्च को योग करे स्वास्थ्य रहे.
जिला एवं राज्य के प्रमुख योगाचार्य ने योग शिविर संचालन कर रहे हैं.
नंद किशोर, अमित कुमार बंक बिहारी,आलोक कुमार,जिसमें कुल प्रतिभागी 50 लोगों ने भाग लिया. आज के सुबह सत्र में योग प्राणायाम, आयुर्वेद प्रभारी रामजीवन द्वारा कराया गया. जिस शिविर में योग प्रशिक्षक अमित कुमार, ललिता कुमारी, हरिद्वार से प्रशिक्षण लेकर आए हैं. आदि लोग शामिल हैं. जिसमें कुल प्रतिभागी 50 लोगों ने भाग लिया .
आज के सुबह सत्र में योग प्राणायाम, आयुर्वेद प्रभारी रामजीवन द्वारा कराया गया. जिस शिविर में हमारे जिला परिषद सदस्य श्रीमती अनिता पारित, मुखिया मंदाकिनी, जिला प्रभारी बंक बिहारी, आलोक जी, घनश्याम आदि लोग उपस्थित थे.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!