सामूहिक सहभागिता के साथ स्वच्छ भविष्य की दिशा में कदम
पर्यटन मंत्रालय (भारत सरकार) के कार्यक्रम स्वदेश दर्शन 2.0 के अंतर्गत जिलाधिकारी, सरायकेला-खरसवाँ के निर्देशानुसार चांडिल प्रखण्ड अंतर्गत पातकुम संग्रहालय (शीश-महल) परिसर एवं परिधि में आज “स्वच्छता अभियान” के तहत स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया . यह आयोजन समाज में स्वच्छता की उत्कृष्टता को प्रोत्साहित करने का एक प्रयास है। यह कार्यक्रम पेयजल एवं स्वछता प्रमंडल, सरायकेला-खरसावाँ के सहयोग से किया गया.
कार्यक्रम के उद्देश्य
“स्वच्छता अभियान” का उद्देश्य है स्वच्छता के महत्व को सार्वजनिक जागरूकता में बढ़ाना, लोगों को स्वच्छता में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रेरित करना और सामूहिक स्वच्छता की भावना को मजबूत करना है।
कार्यक्रम की विशेषताएँ
1. शिक्षा और प्रेरणा: कार्यक्रम में स्वच्छता के महत्व, उसके प्रकार, और इसमें योगदान का महत्वपूर्ण अंशो पर परिचर्चा हुई ।
2. समुदाय सफाई अभियान: समुदाय सफाई अभियानों के माध्यम से पर्यटक, स्टूडेंट्स एवं स्थानीय समुदाय को सजग करने और स्वच्छता की दिशा में एकता को मजबूत करने का प्रयास किया गया।
नागरिकों से आग्रह
स्वच्छता के संदेश को आगे बढ़ाने और सभी मिलकर एक स्वच्छ और स्वस्थ भविष्य की दिशा में कदम बढ़ाने की नागरिकों से अपील की गई है।
कार्यक्रम में उपस्थित पदाधिकारी एवं विभाग
सहायक अभियंता, स्वर्णरेखा परियोजना बांध 02
पेयजल एवं स्वछता प्रमंडल की टीम, सरायकेला-खरसावाँ
एल आर डी सी, चांडिल
प्रखंड विकास पदाधिकारी, चांडिल
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से परियोजना समन्वयक अंकित राणा, दीपक कुमार विश्वकर्मा ने पहल की. चांडिल बाँध नौका विहार घूमने आये पर्यटकों, विद्यार्थियों ने स्थानीय लोगों के साथ इस अभियान को सफ़ल बनाने में सहयोग किया.
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!