
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का अधिवक्ताओं के प्रति सम्मान भाव – फादर अगस्टिन कल्लू
झारखंड सरकार द्वारा अधिवक्ताओं के स्वास्थ्य बीमा हेतु राज्य कर्मी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत सोमवार को जिला बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं के बीच पर एसोसिएशन के महासचिव फादर अगस्तीन कुल्लू और कोषाध्यक्ष दुर्योधन गोप द्वारा संयुक्त रूप से जिला बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं के बीच स्वास्थ्य बीमा कार्ड का वितरण किया गया।
स्वास्थ्य बीमा कार्ड प्राप्त करने के पश्चात अधिवक्ताओं के बीच हर्ष व्याप्त था । वहीं बार एसोसिएशन के महासचिव फादर अगस्टिन कल्लू ने कहा कि झारखंड राज्य के समस्त अधिवक्ताओं के स्वास्थ्य लाभ को लेकर ऐसी योजना का शुभारंभ करना मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का अधिवक्ताओं के प्रति सम्मान भाव को दर्शाता है। उन्होंने इस कार्य हेतु माननीय मुख्यमंत्री के प्रति आभार भी व्यक्त किया।
Advertisements
इस अवसर पर मुख्य रूप से वरिष्ठ अधिवक्ता एन. बख्शी, अंकुर कुमार चौधरी,राजा राम गुप्ता, सुकुमार दरिपा, प्रमोद प्रसाद, सरफराज खान संजीव ठाकुर, जयंती कुमारी, अनामिका गोप, मैगी देवगम, मधुमिता माइती, जयव्रत घोष चौधरी, बसंत केसरी के अलावा काफी संख्या में अधिवक्तागण मौजूद थे।

शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!