
मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी उपचार योजना के तहत अब तक 13 मरीजों को 45.48 लाख की सहायता
सदर अस्पताल चाईबासा में सोमवार को असाध्य रोग समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. शिवचरण हंसदा ने की। बैठक में कैंसर पीड़ित दो मरीजों के इलाज हेतु कुल 9.67 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार खुटपानी प्रखंड के भोया गांव निवासी श्रीकांत इचागुटु (54), जो किडनी कैंसर से पीड़ित हैं और जिनका इलाज मैहरबाई टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल, जमशेदपुर में चल रहा है, उन्हें 4.67 लाख रुपये की सहायता दी गई। वहीं झींकपानी प्रखंड के माटागुटु गांव निवासी सीदीयू खंडाइत (51), जो मुख कैंसर से पीड़ित हैं और जिनका इलाज सेव लाइफ हॉस्पिटल, आदित्यपुर में चल रहा है, उन्हें 5 लाख रुपये की सहायता स्वीकृत की गई।
बैठक में मंत्री सह चाईबासा विधायक दीपक बिरुवा के प्रतिनिधि अधिवक्ता राजाराम गुप्ता ने जानकारी दी कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में अब तक मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी उपचार योजना के तहत जिले के 13 मरीजों को कुल 45.48 लाख रुपये की सहायता राशि उपलब्ध कराई जा चुकी है।
श्री गुप्ता ने असाध्य रोग योजना के प्रति जनजागरूकता बढ़ाने पर जोर देते हुए कहा कि इससे अधिक से अधिक जरूरतमंद मरीजों को योजना का लाभ मिल सकेगा। बैठक में डॉ. बारियल मार्डी, डॉ. पॉलिना मुंडू, प्रधान लिपिक सुभाष सोरेन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
प्रकाश कुमार गुप्ता की रिपोर्ट

शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!