
ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि अब तक ओमिक्रॉन का एक भी मामला बिहार में सामने नहीं आया है। जनता दरबार कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग के लोग कोशिश कर रहे हैं कि बिहार के किसी मेडिकल कॉलेज में ओमिक्रॉन टेस्ट का इंतजाम हो और इसके लिए संबंधित लोग प्रयास कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि अभी ओमिक्रॉन की जांच बिहार से बाहर हो रही है, जिसकी वजह से इसकी रिपोर्ट आने में समय लगता है। उनका प्रयास है कि बिहार में जांच की व्यवस्था हो और इसके लिए आईजीआईएमएस को चिन्हित किया गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार के इंट्री प्वाइंट पर कोरोना जांच की व्यवस्था की गयी है। विभाग को हर चीज पर पैनी नजर रखने का निर्देश दिया गया है।
बिहार के आमलोगों में कोरोना के ज्यादा मामले नहीं मिल रहें हैं, पर दूसरे देश से आने वाले लोग कोरोना पॉजिटिव पाये जा रहे हैं। इससे यहां के लोगों को भी खतरा है और इसके लिए अलर्ट रहने की जरूरत है। नीतीश कुमार ने कहा कि कोरोना की तीसरे लहर की आशंका के बीच बिहार सरकार अलर्ट है और सभी अस्पतालों में उचित इंतजाम किया गया है। इस बीच आमलोगों को भी सतर्क रहने की जरूरत है। बीते 24 घंटे में पटना में 15 कोविड संक्रमितों की पहचान हुई है, वहीं एक संक्रमित महिला की आईजीआईएमस में इलाज के दौरान मौत हो गई। जुलाई के बाद संस्थान में कोरोना संक्रमण से यह पहली मौत है।

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!