बिहार की राजधानी पटना में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक पुलिस जवान की हेयर ट्रांसप्लांट के बाद मौत हो गई। ट्रांसप्लांट कराने के बाद जवान अपने क्वार्टर पर गया और फिर रात के वक्त उसके सिर में दर्द शुरू हो गया और सीने में जलन होने लगी।
Also read : अखिर सलमान खान ने सिद्धार्थ शुक्ला को याद करके क्यों कहा- सिद्धार्थ सही मायने में विजेता थे
हालत बिगड़ने पर साथी जवान उसे हेयर ट्रांसप्लांट करने वाले सेंटर पर लेकर गए, जहां से उसे दूसरे अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।मृतक जवान की पहचान बिहार स्पेशल आर्म्ड पुलिस में कार्यरत 28 वर्षीय मनोरंजन पासवान के रूप में हुई है।
Also read : Hair Tips: चावल से घर बैठे कर सकते हैं आप डैमेज हेयर का केराटिन, जानें तरीका
मनोरंजन पासवान की 11 मई को शादी होने वाली थी। उसके सिर के आगे के बाल झड़ गए थे। इसलिए उसने हेयर ट्रांसप्लांट करवाने का फैसला किया। मृतक मनोरंजन पासवान के भाई बिहार पुलिस में सब इंस्पेक्टर गौतम कुमार ने बताया कि मनोरंजन पटना के बोरिंग रोड स्थित हेयर ट्रांसप्लांट एंड स्किन केयर सेंटर में इलाज करवा रहा था।
Also read : DIY Hair Mask: ना उलझेंगे, ना टूटेंगे बाल बस अपनाये, एक्सपर्ट के बताए सर्दियों वाले खास हेयर मास्क
घटना के बाद परिजन हंगामा करने लगे। वे स्किन केयर सेंटर पर लापरवाही का आरोप लगा रहे थे। छोटे भाई ने बताया कि भैया की मौत के बाद से स्किन केयर सेंटर वालों का फोन बंद है। सेंटर भी बंद है। मामले को लेकर एसके पुरी थाने में लिखित शिकायत दी है। छोटे भाई ने स्किन केयर सेंटर के संचालक पर कार्रवाई की मांग की है।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!