योग का उद्देशयः
दया और करूणा के माध्यम से लोगों को एक साथ लाना और दुनिया भर में एकता की भावना को बढा़वा देना है। योग व्यक्ति की आंतरिक चेतना तथा बाहरी दुनिया के बीच निरंतर संबंध की भावना को गहराई देता है। योग मन को एकाग्र करने, बैद्धिक विकास, इच्छा शक्ति को नियंत्रित कर आत्म विश्वास को बढा़वा देने मे मददगार है।
योग का इस वर्ष का थीम:- मानवता के लिए योग
कोरोना महामारी के दौरान मानवता के कल्याण में योग द्वारा निभाई गई अहम भूमिका को दर्शाने के लिए यह विषय चुना है। योग हमारी धरोहर है और युगो-युगों से यह हमारी जीवन और हमारी संस्कृति का हिस्सा रही है। नियमित रूप से योग करने पर सभी आयु वर्ग के लोगों की शारीरिक क्षमताएँ बढ़ती है।
श्री बन्ना गुप्ता, माननीय मंत्री स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग, झारखण्ड की अध्यक्षता में 8वाँ अन्तराष्ट्रीय योग दिवस का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर माननीय मंत्री ने 68 हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर, हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर का विडियों, एम्बुलेन्स एप, आयुष वेवसाईट तथा झारखण्ड एम्बुलेंस दूरदर्षिका का शुभारंभ किये।
माननीय मंत्री ने कहा
अन्तराष्ट्रीय योग दिवस दुनिया के 177 देश में मनाया जा रहा है। लेकिन यदि सही मायने में बोला जाए तो इसका जन्म हमारे ऋषि-मुनियों तथा भारत के देवदूतो ने किया है और यह भारत से चलकर दुनिया के 177 देश योग दिवस के रूप में को मनाया जा रहा है।
माननीय मंत्री ने कहा कि योग मन को शांत करने की ऐसी व्यवस्था है जिससे मन शांति की ओर जाता है। योग हमारे तन को गरम, मन को शांत और पेट को नरम करने की ऐसी व्यवस्था है, जिस व्यवस्था से हम न सिर्फ शारीरिक रूप से बल्कि मानसिक रूप से भी मजबूत होते है।
हमारे रसोई घर में एक छोटा-मोटा अस्पताल होता है। उसी अस्पताल में दालचीनी, ईलाइची, लौंग, गोलकी जो हमारी घर में मिलती है। यदि हम इसका सही तरीके से इस्तेमाल करेंगे तो हमारा पिŸा के अन्य विकार भी दूर हो जायेगे।
माननीय मंत्री ने कहा कि व्ययाम करना अच्छी बात है लेकिन योग करने से आत्मा तथा परमात्मा की बीच एक आध्यात्मिक रिश्ता बनता है। यदि हम ओम भी कहते है तो बहुत सारी चीजे आॅक्सीजन के रूप में हमारे शरीर में समाहित हो जाती है। योग करने से हमारा शरीर बलबान तथा मानसिक रूप से मजबूत होता है। हम जितना व्यायाम करके नहीं कर सकते है उससे ज्यादातर योग के माध्यम से हम अपने शरीर को रोग मुक्त रख सकते है।
माननीय मंत्री ने कहा
स्वास्थ्य की दिशा और दशा बदलने में हमारी 40,000 सहिया बहनों का योगदान बहुत ही महत्वपूर्ण है। माननीय मंत्री ने सहिया के अच्छे कार्यों को तीन स्वर्ण अर्वाड, सिलवर अवार्ड तथा बरान्ज अवार्ड दे रहा हूँ। सहिया के मानदेय हेतु केन्द्र सरकार, राज्य सरकार के पास मैने प्रस्ताव दिया है।
श्री अरूण कुमार सिंह, अपर मुख्य सचिव, स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग ने कहा कि योग के जीवन पद्धति को अन्तराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता मिली और पूरे विश्व में योग दिवस मनाया जा रहा है। योग के द्वारा हम अपने मन को शांत रख सकते है साथ ही कैसे जीवन को बेहतर बना सकते है और कैसे हम शरीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रह सकते है, अच्छा सोच सकते है समाज को अच्छा कर सकते है, यही योग के पीछे छिपी भावना है।
योग हमारे जीवन शैली में शामिल होना चाहिए और रोज हमे योग करना चाहिए। सरकार ने हेल्थ और वेलनेस सेन्टर पर बल दिया है। राज्य के कौने-कौने में हेल्थ और वेलनेस सेन्टर से योग को जोड़ा जा रहा है। कैसे हम बीमारियों को होने से बचाये और उनकी रोकथाम करे कि बीमारी हो ही न, न दवाई का सेवन करें। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव के द्वारा आयुष ग्राम के जन प्रतिनिधियों के बीच औषधिय पौधो का वितरण किया गया।
योग प्रशिक्षकः- श्री पी0एन0 सिंह, प्रो0 प्रसन्ना डेविड श्री अविनीस कुमार, सुश्री अर्चना कुमारी
इस अवसर पर डाॅ0 भुवनेश प्रताप सिंह नोडल पदाधिकारी आयुष, आदित्य कुमार आनन्द, अभियान निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन झारखण्ड, डाॅ0 मार्शल आईद निदेशक प्रमुख, स्वास्थ्य सेवाएँ, डाॅ फजलुस समी निदेशक आयुष, राजीव कुमार, प्रोजेक्ट काॅओडिनेटर राहुल कुमार नोडल पदाधिकारी नेशनल आयुष मिशन, श्री दिवाकर झा नोडल पदाधिकारी भ्ॅब् आयुष, डाॅ0 एल0 आर0 पाठक, नोडल पदाधिकारी भ्ॅब् छभ्डए डाॅ0 अनिल कुमार नोडल पदाधिकारी परिवार नियोजन।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!