जांच टीम का चला अभियान
जुगसलाई नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी जगदीश प्रसाद यादव के निर्देशानुसार नगर परिषद क्षेत्र अंर्तगत पोलीस्टाइरीन एवं विस्तारित पोलीस्टाइरीन वस्तुओं सहित एकल प्रयोग प्लास्टिक वस्तुओं पर रोकथाम हेतु निगरानी/जांच टीम गठित की गई है।
उक्त के आलोक में आज 20 जुलाई को बाटा चौक से रेलवे फाटक होते हुए धर्मशाला रोड तक अभियान चलाया गया। इस दौरान कलकत्ता रोयल बिरयानी, बिरयानी हाउस, गुरूनानक टेक्सटाइल्स, गोपाल स्टोर, रमाशंकर भुजिया भंडार, धर्मा स्टोर आदि दुकानों से प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक मिला। प्रतिबंधित लगभग 11 किलो सिंगल यूज प्लास्टिक को जब्त करते हुए कुल 6500 रूपए जुर्माना वसूला गया।
कपड़े या जुट के थैले के उपयोग की अपील
जाँच के क्रम में पाया कि कई दुकानदार जागरूक नागरिक का परिचय देते हुए प्रतिबंधित वस्तुओं के स्थान पर लकड़ी से बने कांटे, चम्मच, चाकू, कैंडी स्टिक, पेपर से बने स्ट्रॉ, थाली, प्लेटें, कप, गिलास एवं पत्ते से बने थाली व कटोरी आदि की बिक्री कर रहे हैं। मौके पर सभी दुकानदारों से सरकार की प्लास्टिक मुक्त जुगसलाई मुहिम में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने एवं आम नागरिकों से सामान की खरीदारी के लिए कपड़े या जुट का थैला साथ में लेकर आने की अपील की गई।
विदित हो कि वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, भारत सरकार के द्वारा अधिसूचित प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन (संशोधन) के नियम 2021 के नियम (4 ) के द्वारा दिनांक 01 जुलाई 2022 से पोलीस्टाइरीन एवं विस्तारित पोलीस्टाइरीन वस्तुए सहित इन एकल प्रयोग प्लास्टिक वस्तुओं के विनिर्माण, आयात, भंडारण, वितरण, बिक्री और उपयोग को निषेध किया गया है-
Talk show: Knock Knock Let’s Talk | Episode 01 | Mashal News
प्रतिबंधित सामग्री
1 . प्लास्टिक स्टिक युक्त इयर बड्स, गुब्बारों के लिए प्लास्टिक की डंडिया, प्लास्टिक के झंडे, कैंडी स्टिक, आइस क्रीम की डांडिया, पॉलीस्टीरिन( थेर्मोकोल) की सजावटी सामग्री।
- प्लेटें, कप, गिलास, कांटे, चम्मच, चाकू, स्ट्रॉ, ट्रे जैसे कटलरि, मिठाई के डिब्बों के इर्द- गिर्द लपेटने या पैक करने वाली फिल्में, निमंत्रण कार्ड और सिगरेट पैकेट, 100 माईक्रॉन से कम मोटाई वाले प्लास्टिक या पीवीसी बैनर, स्ट्रिर आदि इसके साथ ही झारखण्ड राज्य में सभी आकार (हैंडल के साथ या बिना) मोटाई और रंग के पॉलीथिन कैरी बैग पूर्ण रूप से प्रतिबंधित हैं।
अभियान में मुख्य रूप से नगर प्रबन्धक राजेंद्र कुमार, लुकेश कुमार सिंह, कनीय अभियंता मुकेश कुमार मोदी, सुपरवाइजर सहेंद्र सिंह, मंजीत कुमार, गृह रक्षक नीरज सिंह, संतोष यादव एवं अन्य कर्मी उपस्थित थे।
सिंगल यूज प्लास्टिक को बैन कर दिया है, ताकि वन, पर्यावरण दूषित न हो
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!