
भारत में तमाम मुस्लिमों के लिए आज की रात खुशी की रात है. देश में कल यानी 3 मई को ईद का त्यौहार बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा. इसी की तैयारियां पूरे देश में जोर शोर से चल रही हैं. कई दिनों से ईद की तय तारीख को लेकर कयास लगाए जा रहे थे. दरअसल यह तारीख भी फिक्स नहीं होती. आइए जानें कि ईद कैसे तय मानी जाती है |
ईद मनाने की तारीख चांद दिखने के हिसाब से तय होती है. जिस दिन चांद दिखता है उस दिन को चांद मुबारक कहा जाता है. ईद उल फितर के दिन लोग सुबह जल्दी उठकर नमाज अदा करते हैं. इसके बाद एक दूसरे को बधाईयां देने के साथ ईद का आगाज होता है |
काफी पवित्र माना जाता रमजान का महीना
इस्लामिक कैलेंडर के मुताबिक शव्वाल महीने के पहले दिन ईद अल फित्र (Eid 2022) मनाया जाता है. यह हिजरी कैलेंडर का दसवां महीना होता है. चांद आधारित कैलेंडर में यह दिन हर साल 10-11 दिन बढ़ जाता है. ईद का त्यौहार रमजान के महीने के खत्म होने के बाद मनाया जाता है. मुसलमानों में रमजान का महीना सबसे पाक यानी पवित्र माना जाता है |
इस्लामिक किस्सों के अनुसार मुहम्मद साहब जब मक्का से मदीना लौटे थे तो हिजरी कैलेंडर की शुरुआत हुई थी. उन्होंने चांद के नजर आने और गायब होने पर महीनों और दिन का हिसाब तय किया था. यह आधिकारिक तौर पर खलीफा उमर इब्न अल खताब के समय में शुरू हुआ था. बता दें कि मुहम्मद साहब 622 ईसवी में मक्का से मदीना गए थे और तब ही इस कैलेंडर की शुरुआत हुई थी. मक्का से अलगाव या हिज्र की वजह से इसका नाम हिजरी कैलेंडर रखा गया था |
रमजान के पाक महीने के अंत में मनाई जाती है ईद
रमजान के महीने में सभी मुसलमान 30 दिन रोजा रखकर ऊपर वाले से बरकत के लिए दुआ मांगते हैं. इसके बाद इस महीने को विदा किया जाता है. जिस दिन गल्फ देशों में चांद दिखता है उसके अगले दिन भारत में ईद मनाई जाती है. मुस्लिम कैलेंडर के हिसाब से ईद में चांद देखने को इतना महत्व दिया होता है |

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!