पिछले जुमे की नमाज के बाद प्रदेश के जिलों में हिंसा और उपद्रव की घटना को देखते हुए इस बार हापुड़ में पहरा बढ़ा दिया गया है। पिछले शुक्रवार की तरह इस बार भी नमाज शांतिपूर्ण निपट जाए। इसके लिए जिले में सेक्टर स्कीम लागू कर दी गई है। जिले को नौ सेक्टर और तीन जोन में बांटकर 1500 जवानों की तैनाती की गई है।
धर्मगुरुओं से अपील की जा रही है कि लोगों को शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील करें। एएसपी सर्वेश कुमार मिश्रा के अनुसार जिले की पुलिस इस बार और अधिक अलर्ट है। सभी जोन और सेक्टर में स्टैटिक्स ड्यूटी लगाई गई है, इसके साथ साथ मजिस्ट्रेट की भी तैनाती बृहस्पतिवार से लागू कर दी जाएगी।
करीब पांच सौ ऐसे खुराफातियों को चिन्हित किया गया है, जो माहौल को खराब कर सकते हैं। इनकी सर्विलांस और एलआईयू के माध्यम से निगरानी की जा रही है। करीब दो हजार से अधिक सोशल एकाउंट ऐसे हैं, जिनकी विशेष रूप से निगरानी हो रही है। शुक्रवार को जिले में शांति रहे, इसके लिए बृहस्पतिवार को जिले की पुलिस पूरी सुरक्षा व्यवस्था का रिहर्सल करेगी।
ड्रोन से संवेदनशील क्षेत्रों की निगरानी होगी। छतों पर ईंट और पत्थरों की जांच की जाएगी। किसी छत पर ईंट पत्थर मिले तो कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान पुलिस धर्मगुरुओं से भी मुलाकात की जाएगी। अलग अलग समुदायों को जोड़ने वाली बस्तियों में होगी बैरिकेडिंग
सांप्रदायिक सौहार्द बना रहे, इसके लिए पुलिस ने कुछ ऐसे स्थानों को चिन्हित किया है, जो दो समुदायों की बस्तियों को जोड़ते हैं। इन स्थानों पर भीड़ को रोकने के लिए बीच में बैरियर लगाकर पुलिस बल तैनात किया जाएगा। इन क्षेत्रों की निगरानी के लिए एलआईयू पिछले कई दिन से सक्रिय है।
पुलिस प्रशासन ने मजिस्दों के बाहर भी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई जाएगी। प्रमुख मस्जिदों के बाहर वर्दी और बिना वर्दी में जवानों को तैनात किया जाएगा। इन स्थानों पर तेज तर्रार जवानों को लगाया गया है । एएसपी ने बताया कि जिले में हाईअलर्ट को देखते हुए सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टी को निरस्त कर दिया गया है।
Also read: सरायकेला: पहले चरण के मतदान के सफल संचालन हेतु केएस कॉलेज स्थित स्ट्रांग रूम से रवाना हुए मतदान कर्मी
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!