
अमल संघ क्लब के नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष पूरबी घोष के नेतृत्व में क्लब के महिला सदस्य के साथ आज राखी पूर्णिमा के शुभ अवसर पर सर्किट हाउस आर्मी कैंप 37 बैटेलियन एन सी सी के कमांडिंग ऑफिसर col संजय सैंडिल के सहयोग से आर्मी पर्सनेल्स को कलाई में राखी बांधी,चंदन के टीका लगाए और सभी के हाथो में तिरंगा भेट किए।सब की आरती भी उतारी।मुंह मीठा किए।इस काम में पूनम सैंडिल का बहुत ही बड़ा योगदान था।सभी महिलाएं इतनी खुश थी।
इतना खराब weather होने पर भी सभी सदस्य पहुंचे।उनका मानना है की इन जवान ने शीत,ग्रीष्म और वर्षा को तुच्छ मानकर देश की रक्षा करते है तो हम क्यों नहीं इस वारिस को उपेक्षा कर राखी बांध सकते।क्लब के सदस्य मधुमिता बनर्जी का सराहनीय योगदान था इसे सफल बनाने में।अंत में एक स्मृति चिह्न भी col संजय सैंडिल को पूरबी घोष ने भेट की और आभार भी जताई।आज का इस कार्य क्रम में रूमा गुप्ता,दीपिका गुप्ता,श्रावणी मित्र,नीता बोस, तमाली सोम, सुष्मिता चक्रवर्ती,काकोली विश्वास, सोमा भौमिक,शुक्ला सरकार जिनकी पति बी एस एफ के जवान थे और शहीद हुए,उनकी बेटी स्नेहा सरकार भी उपस्थित थी।
देश रक्षकों को राखी बांधने का उत्साह को देखते हुए कर्नल संजय सांडिल्य ने कहा की ये हमारी जवानों की हौसला बड़ाने के लिए नेक पहल है।जिससे देश के बहनों और वीर जवानों का नाता अटूट हुए है और अंत में सभी को शुभकामनाएं दिए।

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!