
होली में विधि व्यवस्था संधारण हेतु पूरी चौकसी रखें– उपायुक्त
संवेदनशील क्षेत्रों में सभी अंचलाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी नियमित रुप से भ्रमणशील रहेंगे- उपायुक्त
अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाने का दिया गया निर्देश
उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला की अध्यक्षता में आगामी होली पर्व में सुरक्षा व्यवस्था व विधि व्यवस्था संधारण जिले के सभी वरीय पदाधिकारियों एवं क्षेत्रीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक विडिओ कॉन्फ्रेंसिंग मे माध्यम से आयोजित की गई।
सौहार्दपूर्ण वातावरण में इस पर्व को संपन्न कराएं
बैठक में होली पर्व को शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ विस्तार से समीक्षा करते हुए एक-एक कर सभी बिंदु पर जानकारी प्राप्त करते हुए कई आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया गया। बैठक के दौरान उपायुक्त ने कहा कि इस पर्व की संवेदनशीलता को देखते हुए सभी संबंधित अधिकारी, पुलिस पदाधिकारी , सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं सभी अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्षों का कर्तव्य होगा कि वे अपने-अपने क्षेत्र में होली के अवसर पर शांति व्यवस्था बनाए रखते हुए सौहार्दपूर्ण वातावरण में इस पर्व को संपन्न कराएं।
अश्लील गानों तथा डीजे पर भी प्रतिबंध
उपायुक्त नें सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा अंचल अधिकारी को शांति समिति की बैठक करने को लेकर निर्देशित किया। उन्होंने पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को प्रतिनियुक्त करने का निर्देश भी दिया, ताकि कोई भी विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न न हो पाए। इसके अलावा सभी थाना प्रभारियों को संवेदनशील क्षेत्रों की निगरानी करने तथा नियमित क्षेत्र मे भ्रमण शील रहने का निदेश दिया गया है। इसके अलावा उन्होंने अश्लील गानों तथा डीजे पर भी प्रतिबंध लगाने को लेकर निर्देशित किया। होली के उपलक्ष में बिना अनुमति के डीजे पर गाना बजने पर उचित कार्रवाई हेतु निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि अवैध रूप से उपलब्ध कराई जाने वाली शराब खानों पर भी छापेमारी करना सुनिश्चित करें।
विधि व्यवस्था बिगाड़ने वालों पर दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 107 के तहत होगी कार्रवाई
उन्होंने सभी पुलिस पदाधिकारियों एवं दंडाधिकारियों को पूरी सतर्कता एवं सजगता के साथ कार्य करने का निर्देश दिया। उन्होंने विधि व्यवस्था बिगाड़ने वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर उन पर दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 107 के तहत कारवाई करने का निर्देश दिया। साथ ही होलिका दहन को ध्यान मे रखते हुए ऐसा क्षेत्र, जहां अधिक संख्या मे लोग जुटते है या होलिका दहन मुख्य सड़क या बजार के आस-पास मे हो रही है वैसे क्षेत्रों मे सुरक्षा की दृष्टिकोण से पुलिस बल की तैनाती, पुलिस गस्ती दल का सम्बन्धित क्षेत्र मे भ्रमण तथा अग्निशमन दल से समन्वय स्थापित कर वाहन की उपलब्धता तथा वैसे क्षेत्रों मे नो एंट्री जैसी व्यवस्था ससमय सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्यौहार संपन्न कराने को लेकर 13 से 15 मार्च तक पुलिस/पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति- पुलिस अधीक्षक
बैठक में पुलिस अधीक्षक मुकेश लूणायत ने कहा कि होली पर्व में किसी तरह की विधि व्यवस्था की समस्या नहीं हो, इसके लिए पूर्व से तैयारी करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा है कि होली पर्व के अवसर पर अशांति फैलाने वाले लोगों को चिन्हित करते हुए कार्रवाई की जाएगी। होली पर्व के मद्देनजर क्षेत्र अंतर्गत शरारती एवं उपद्रवी तत्वों पर तथा उनके मूवमेंट पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। श्री लूणायत नें कहा कि इस वर्ष 13 से 15 मार्च तक लोगो मे होली का उत्साह रहेगा इस निमित्त सभी थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र मे 13 से 15 मार्च तक के लिए सभी संवेदनशील क्षेत्र तथा मुख्य चौक-चौराहो पर पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती रखे।
उन्होंने कहा कि इस अवधि मे ओवर स्पीडिंग, ड्रंक एंड ड्राइव के कारण अधिक दुर्घटना होती है, इस पर प्रभावी नियंत्रण के लिए अलग-अलग जगहों पर विशेष चेकिंग अभियान चलाकर सड़क सुरक्षा यातायात नियमों के उल्लंघन करने वाले लोगों पर नियम संगत कड़ी कार्रवाई करें।
बैठक में उप विकास आयुक्त श्री आशीष अग्रवाल, सहायक समाहर्ता श्री कुमार रजत,निदेशक डीआरडीए डॉ अजय तिर्की,अपर उपायुक्त श्री जयवर्धन कुमार,अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला-चांडिल, अनुमदल पुलिस पदाधिकारी सरायकेला-चांडिल, पुलिस उपाधिक्षक मुख्यालय, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी, सिविल सर्जन तथा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचलधिकारी, सभी थाना प्रभारी एवं अन्य सम्बन्धित पदाधिकारी उपस्थित रहें।

शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!