इस अवसर पर बच्चों के लिए कई तरह के इवेंट कराए गए
सरायकेला प्रखण्ड अन्तर्गत महालीमोरुप स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में वीर बाल दिवस मनाया गया। इसका शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य योगेश कुमार प्रधान व मुख्य अतिथि स्थानीय समाजसेवी सह मुख्य एल आई सी एडवाइजर हेमसागर प्रधान ने भारत माता एवं वीर बाल बलिदानियों के चित्र पर दीप प्रज्वलन व श्रद्धा सुमन अर्पित कर किया। अतिथि परिचय आचार्य देवीदत्त प्रधान ने किया।
सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया
मौके पर प्रधानाचार्य ने वीर बाल बलिदानियों के द्वारा राष्ट्र हित में किए गए बलिदानों का उल्लेख किया। मुख्य अतिथि हेमसागर प्रधान ने कहा कि प्रथम प्रधानमंत्री देश के पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती बाल दिवस के रूप में मनाई जाती है। इसका उद्देश्य बच्चों को प्रोत्साहित करना है । इस अवसर पर बच्चों के लिए कई तरह के इवेंट कराए गए। अंत में अतिथियों के हाथों सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। उपस्थित सभी भैया बहनों को सांत्वना पुरस्कार भी प्रदान किया गया।
बच्चों ने कार्यक्रम को इतना आकर्षक बनाया की अतिथि हंसने एवं सराहना करने के लिए विवस हो गए। मौके पर हुडिंगडीह के वार्ड सदस्या लक्ष्मी महाली जी, विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति की सदस्या रानी महाली जी, विद्यालय की दीदी सीमा प्रधान जी ,आचार्य देवीदत्त प्रधान जी, तपन कैवर्त जी एवं कई सारे अभिभावक व भैया बहन उपस्थित थे। इस कार्यक्रम का संचालन देवीदत्त प्रधान ने किया व धन्यवाद ज्ञापन तपन कैवर्त ने किया।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!