कार्यक्रम में कोविड मानकों का अनुपालन करते हुए 500 लोग रहेंगे उपस्थित
झंडोत्तोलन का मुख्य कार्यक्रम बिरसा मुंडा स्टेडियम में प्रातः 9:10 बजे
जिला दंडाधिकारी -सह- उपायुक्त अरवा राजकमल की अध्यक्षता में आज, 18 जनवरी को गूगल मीट के माध्यम से गणतंत्र दिवस समारोह के सफल संचालन को लेकर बैठक की गई, जिसमें उपायुक्त ने कोविड संक्रमण के बढ़ते प्रसार को देखते हुए कोविड अनुरूप मानकों के अनुपालन करते हुए 500 लोगों की उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न कराने की बात कही. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्य के आदिवासी कल्याण सह परिवहन मंत्री चम्पई सोरेन उपस्थित होंगे।
बैठक में बिंदुवार चर्चा कर दिए गए दिशा-निर्देश
- मुख्य समारोह स्थल पर अधिकतम 500 लोगों को सम्मिलित होने की अनुमति प्रदान की गई है तथा 2 गज की दूरी मापदंड का अनुपालन करते हुए बैठने की व्यवस्था होगी। कार्यक्रम स्थल पर डबल-ट्रिपल सीटर सोफा को नहीं लगाया जाए, अपितु फर्स्ट कम फर्स्ट सर्व बेसिस पर एक्सेस कंट्रोल करते हुए समारोह के आगंतुकों की संख्या सीमित रखी जाए। 2.सभी 12 विभागों द्वारा झांकी निकली जायेगी, झांकी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं तथा राष्ट्र हित व कला-संस्कृति पर आधारित होंगी। 3.मुख्य समारोह स्थल पर पेयजल की व्यवस्था हेतु सरायकेला नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश दिया गया।
परेड में 3 प्लाटून पुलिस बल तथा 1 प्लाटून होमगार्ड परेड में शामिल होंगे
सभी पुलिस बल /होमगार्ड के जवान परेड का पूर्वाभ्यास एवं 22-23 जनवरी को पूर्वाह्न 10 बजे पूर्वाभ्यास हेतु बिरसा मुंडा स्टेडियम, सरायकेला में उपस्थित रहेंगे। 23-24 जनवरी को परेड का निरीक्षण उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्त रुप से प्रातः 9 बजे किया जाएगा। पूर्वाभ्यास के दौरान सभी पदाधिकारी समारोह स्थल पर उपस्थित रहेंगे। 4.सरायकेला बाजार स्थित सभी चौक चौराहों पर स्थापित मूर्तियों की साफ-सफाई एवं माल्यार्पण की जिम्मेदारी कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत सरायकेला को दी गई। 5. छऊ नृत्य कला केंद्र में निदेशक और सरायकेला अनुमंडल कार्यालय सरायकेला में अनुमंडल पदाधिकारी झंडातोलन करेंगे।
बाजार में मांस-मछली बिक्री एवं मदिरा के सेवन नहीं करने हेतु आम जनता को किया जाय जागरूक
6.सभी अंचल अधिकारी, उत्पाद अधीक्षक, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत, नगर परिषद, सचिव बाजार समिति को निर्देश दिया गया कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्थानीय बाजार में मांस-मछली बिक्री एवं मदिरा के सेवन नहीं करने हेतु आम जनता को जागरूक करेंगे। 7.जिला असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि समारोह स्थल पर थर्मल स्कैनिंग, मास्क, सैनिटाइज़र के साथ समारोह स्थल में प्रवेश करने वाले लोगों एवं अतिथि, आम नागरिकों की जांच करेंगे। 8.गणतंत्र दिवस हेतु तैयारी के लिए 22 जनवरी तक सभी संबंधित विभाग के प्रधान के साथ समीक्षा बैठक उप विकास आयुक्त द्वारा की जाएगी।
कृपया इसे भी पढ़ें-TMH ने एडमिट लेने से किया इंकार, 18 वर्षीय युवक की मौत
विभिन्न स्थानों पर झंडा तोलन का समय
उपायुक्त के आवास में झंडोत्तोलन-प्रातः 8:15, पुलिस अधीक्षक के आवास में झंडा तोलन-प्रातः 8:30 बजे, बिरसा चौक, सरायकेला में बिरसा मुंडा का माल्यार्पण- प्रातः 8:50 बजे, मुख्य कार्यक्रम स्थल बिरसा मुंडा स्टेडियम में झंडोत्तोलन-प्रातः 9:10 बजे, जिला समाहरणालय में झंडोत्तोलन-प्रातः 10:15 बजे, पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में झंडोत्तोलन-प्रातः 10: 30 बजे, पुलिस लाइन में झंडोत्तोलन-प्रातः 10:55 बजे
उक्त अवसर पर उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई, ITDA निदेशक संदीप कुमार दोराइबुरु, अपर उपायुक्त सुबोध कुमार, सरायकेला व चांडिल के अनुमंडल पदाधिकारी, प्रभारी सामान्य शाखा पदाधिकारी एवं सभी वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!