सूचनाओं तथा अफवाह/भ्रामक खबरों पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश
समाहरणालय स्थित सभागार में जिला दंडाधिकारी-सह-उपायुक्त अरवा राजकमल एवं पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकास की संयुक्त अध्यक्षता में मुहर्रम-2023 के तदर्थ जिला अंतर्गत बेहतर विधि-व्यवस्था संधारण के निमित्त जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में उपायुक्त के द्वारा आगामी 29 जुलाई को निर्धारित त्योहार के निमित्त विधि-व्यवस्था सहित यातायात व्यवस्था, जुलूस का समय एवं रूट चार्ट, पर्याप्त मात्रा में दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति के अलावे सोशल मीडिया यथा व्हाट्सएप/फेसबुक/ट्विटर ग्रुप्स इत्यादि पर प्रसारित हो रही सूचनाओं तथा अफवाह/भ्रामक खबरों पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए गए। वही संवेदनशील क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से जुलुस पर निगरानी रखने तथा जुलुस भ्रमण के साथ-साथ प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी व पुलिस बल, चिकित्सक दल के साथ साथ अग्निशामक दल को उपस्थित रहने के निदेश दिए गए। वही अवैध शराब, प्रतिबंधित मांस की बिक्री तथा जुआ अड्डों पर विशेष निगरानी रखने के निदेश दिए गए।
जुलूस के दौरान भड़काऊ गीतों/संवादों पर पूर्णतः रोक रहेगी
उक्त संदर्भ में उपायुक्त द्वारा सौहार्द पूर्ण माहौल में त्योहार आयोजन के निमित्त थाना स्तर पर शांति समिति की बैठक में प्राप्त समस्या/शिकायत का स्थानिक निदान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि जुलूस के दौरान जुलूस ऐसे मार्ग से न गुजरें, जहां संप्रदायिक विवाद उत्पन्न होने की संभावना हो, ऐसे क्षेत्रों में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी विशेष निगरानी रखेंगे। उन्होंने कहा कि जुलूस के दौरान भड़काऊ गीतों/संवादों पर पूर्णतः रोक रहेगी, साथ ही लाउडस्पीकर पर बजाए जाने वाले उत्तेजक गाने एवं भड़काऊ नारे लगाने पर पूर्णतः पाबन्दी रहेगी। उपायुक्त ने कहा कि शांतिपूर्ण वातावरण में त्योहार सम्पन्न हो, इस निमित्त यदि किसी असामाजिक तत्व द्वारा शांति पूर्ण माहौल के विरुद्ध गलत आचरण किया जाता है तो ऐसे लोगों को चिन्हित कर नियम-संगत कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
समिति के स्तर से जुलुस की वीडियो रिकॉर्डिंग हो-एसपी
इस दौरान पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश ने कहा कि ऐसे संवेदनशील क्षेत्र, जहां पूर्व में किसी प्रकार की घटनाएं हुई हैं वहां लगातार पेट्रोलिंग करें। इसके साथ ही सुरक्षा के दृष्टिकोण से समिति के स्तर से जुलुस की वीडियो रिकॉर्डिंग हो, साथ ही पुलिस वाहन मे भी वीडियो रिकॉर्डिंग सुविधा उपलब्ध रखें। इसके अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने मुहर्रम त्योहार को लेकर 29 एवं 30 जुलाई को ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा-निदेश दिए।
उक्त बैठक में अपर उपायुक्त श्री सुबोध कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सरायकेला श्री हरविंदर कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला श्री राम कृष्ण कुमार, चांडिल श्री रंजीत लोहरा, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय श्री चंदन कुमार वत्स, सामान्य शाखा उप समाहर्ता श्रीमती प्रियंका प्रियदर्शी, ट्रेफिक इंस्पेक्टर सरायकेला सभी अंचलाधिकारी, सभी थाना प्रभारी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे।
पश्चिमी सिंहभूम : 1 शिक्षक के भरोसे चल रहे इस जिले के 581 सरकारी स्कूल
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!