
जमशेदपुर । दिनांक 2 अगस्त मंगलवार अपरान्ह 3 00 बजे गायत्री ज्ञान मंदिर,भालुवासा में *प्रज्ञा महिला मंडल टाटानगर* द्वारा सावन महोत्सव मनाया गया । इस अवसर पर उपस्थित बहनों ने सर्वप्रथम अपनी वरिष्ठ एवं सक्रिय बहन *स्वर्गीय विजयलक्ष्मी* के निधन पर 2 मिनट मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित कीं ,तथा अब तक के उनके योगदान की चर्चा कीं ।तत्पश्चात बहनों ने सावन महोत्सव का शुभारंभ गायत्री मंत्र एवं देव् आवाहन के साथ किये ।सावन उमंग उत्साह एवं प्रेम के रस से सरोबार आंतरिक प्रसन्तों के प्रगटि करण का पर्व है ।जिस प्रकार प्रकृति चारों तरफ हरियाली का वातावरण उत्पन्न करती है उसी प्रकार आज गायत्री परिवार की बहनों ने भी हरे वस्त्र में प्रकृति के साथ अपने आपको मिलाकर उत्साह ,आनंद एवं उल्लास का वातावरण उतपन्न कर दीं ।भजन कीर्तन एवं लोक गीतों के माध्यम से सबके मन को छूने का अद्भुत दृश्य यहां उपस्थित हुआ ।
आज के आयोजन को बहन जसवीर कौर ,रेखा शर्मा ,पूर्णिमा बहन ,मंजू मोदी ,शशिप्रभा वर्मा ,सारंधा देवी ,बिंदी प्रसाद ,रेणु अग्रवाल,अनिता लाल,पुष्पा बर्णवाल,शीला देवी,गिरिजा देवी,नेहा भगत,प्रतिमा शर्मा,बबिता मिश्रा,रंजीता राय, रछन्दा देवी,रेणु देवी,किरण देवी के साथ सभी शाखा के बहने उपस्थित थे ।

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!