
झारखंड की राजधानी रामनवमी की शोभायात्रा बुधवार को निकाली जाएगी। इसको लेकर रांची पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। एसपी चंदन कुमार सिंह के निर्देश पर रविवार से ही शहर के वैसे इलाके जहां से रामनवमी की शोभायात्रा गुजरती है, उन इलाकों में ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही है। एसएसपी ने बताया कि जिन इलाकों में पत्थर या फिर संदिग्ध चीज मिल रही है, उन इलाकों में अतिरिक्त फोर्स की तैनाती की जा रही है। एसएसपी ने बताया कि रामनवमी को लेकर पुलिस बेहद गंभीर है। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। कोई भी व्यक्ति अफवाह फैलाते या फिर माहौल बिगड़ते हुए पकड़ा जाता है, तो वैसे लोगों को सीधे जेल भेजा जाएगा। लेकिन इसी बीच पुलिस ने एक बड़ी साजिश का पर्दाफाश कर दिया।
ड्रोन कैमरे में मिले पत्थरकांड की साजिश के सुराग !
एसपी चंदन कुमार सिंह के निर्देश पर सोमवार को पुलिस की ओर से शहर के संवेदनशील इलाकों में स्थित घरों की निगरानी ड्रोन कैमरे से की गई। इसी दौरान कुल 10 घरों के छतों की तस्वीरें देख पुलिस चौंक गई। ड्रोन कैमरे के जरिए पुलिस को यह पता चला कि मेन रोड, लेक रोड और हिंदपीढ़ी की 10 घरों की छत पर पत्थर रखे हुए हैं। कुछ घरों में तो एक जगह पर ही पत्थर जमा कर रखा हुआ मिले। इसको लेकर रांची पुलिस ने बेहद गंभीर रुख अपनाया।
10 घरों के मालिकों को भेजा गया नोटिस
पुलिस की ओर से उन 10 घर के मालिकों को चिन्हित किया गया है। उन सभी को पुलिस की ओर से नोटिस भेजा गया है। भेजे गए नोटिस में कहा गया है कि वह घर की छत पर रखे पत्थरों को फौरन हटा लें। अगर वे नहीं हटाते हैं तो अगर शहर में किसी तरह का फसाद होता है और उन पत्थरों का इस्तेमाल होते पाया गया तो संबंधित घर पर सीधे कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस के अनुसार अगर फसाद होता है तो फिर से ड्रोन के जरिए उन घरों की स्थिति देखी जाएगी। इस दौरान पत्थर कम मिले तो माना जाएगा कि फसाद में उन्हीं पत्थरों का इस्तेमाल किया गया है।
शोभा यात्रा के मार्ग में कड़ी निगरानी
एसपी के निर्देश पर सोमवार से इस इलाके में, जहां से रामनवमी की शोभा यात्रा गुजरती है, उन इलाकों में ड्रोन कैमरों से लगातार निगरानी की जा रही है। एसएसपी ने बताया कि जिन इलाकों में पत्थर या फिर कोई संदिग्ध चीज मिल रही है, उन इलाकों में अतिरिक्त फोर्स की तैनाती की जा रही है। एसएसपी ने बताया कि रामनवमी को लेकर पुलिस बेहद गंभीर है और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है
सादे लिबास में भी फोर्स को लगाया गया
रामनवमी और चैती जुलूस में सादे लिबास में पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। एसपी ने 100 से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती की है। इन पुलिसकर्मियों को जुलूस में शामिल लोगों की निगरानी करने का निर्देश दिया गया है। उनसे कहा गया है कि कोई भी व्यक्ति अगर माहौल खराब करते नजर आता है तो उसे फौरन मौके से ही गिरफ्तार कर लिया जाए।
सिंहभूम तथा खूंटी लोकसभा संसदीय क्षेत्र में कल से नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया हो रही है प्रारंभ
by Sanu

शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!