
- राजनगर : सिद्धेश्वर बाबा शिव मंदिर डुमरडीहा में वैशाख संक्रांति पर छःऊ नृत्य धूमधाम से हुआ आयोजन।
राजनगर : राजनगर प्रखंड के सिद्धेश्वर बाबा शिव मंदिर डुमरडीहा में वैशाख संक्रांति के शुभ अवसर पर धूमधाम से छःऊ नृत्य एवं भेक्ता पाठ का आयोजन किया गया । भोक्ता पाठ के तहत देर रात भक्तों उपासना पूर्वक खरकाई नदी में स्नान कर शिव शक्ति को समर्पित धार्मिक अनुष्ठान किया , भक्तों द्वारा झंडा एवं गोरिया भर का पूजन कर जगत क्षेत्र एवं गांव की खुशहाली की कामना किया।
इस दौरान राम प्रसाद महतो ने कहा कि छःऊ नृत्य में चारों युगों का समावेश देखने को मिलता है। शिव शक्ति को समर्पित यात्रा घट अर्थात प्रारंभ घट का धार्मिक अनुष्ठान सतयुग का वृतांत है वृंदावनी घट त्रेतायुग व गोरियाभार घट द्वापर युग का वृतांत है तथा कालिया घट को कामना घट भी कहा जाता है। छःऊ नृत्य शैववाद , वैष्णव वाद में पाए गए धार्मिक विषयों के साथ एक संरचित नृत्य के लिए , लोक नृत्य उत्सव विषयों में किया गया है। नृत्य में नृत्य छःऊ कला केंद्र विक्रमपुर , जागृति क्लब डुमरडीहा , आदिवासी क्लब डूमरडीहा डुगरीसाई , सिद्धेश्वर बाबा सुपलडीह , प्रगति कला केंद्र डुमरडीहा टोला बांधडुगरी एवं छःऊ नृत्य कला केंद्र लखीपुर ने भाग लिया। छःऊ नृत्य देखने के लिए दूरदराज, आसपास , झारखंड, उड़ीसा, बंगाल, बिहार, के हजारों दर्शकगण पहुंचे थे।
जिसमें कलाकारों ने नाभिक, मेघदूत , महिषासुर वध , हर पार्वती , राधा कृष्ण , पताका , रात्रि , माटिर मानुष , हरे कृष्णा , कुसुम कली , मान विद्या , गौर निताई , बान विद्या , सागर, धीवर आदि विषय पर छःऊ नृत्य प्रदर्शन कर सबका मन मोह लिया।
छःऊ नृत्य में शामिल कलाकारों में प्रशांत पति , श्रीकांत महतो , प्रभास महतो , सुभाष महतो , दुबराज महतो, मोतीलाल महतो , रंजीत कैर्वत , सुकरा मंडल , जंगल कैर्वत , दामू बारिक , गुरु चरण महतो, चिनीवास महतो ,रविंद्र महतो , सूरज कैर्वत ,नरेश कैर्वत , कृष्णा कैर्वत , सुबोध महतो , अजीत कैर्वत , कृतिवास साहू , गंगाधर महतो , श्रीनिवास महतो , सुशील महतो , सूर्य प्रसाद महतो , भिकारी महाराणा , कपिल महतो , सोमनाथ महतो ,सुसेन महतो , गुरुचरण महतो , गणेश महतो , सुनामनी मेलगंडी , गोरी मेलगंडी , राजा लुगुन , लक्ष्मी लुगून , शिवा मेलगंडी , लक्ष्मण नाथ , पवन नाथ ,रिंकू नाथ ,पूर्ण चंद्र साहू , महादेव पति ,राम प्रसाद महतो आदि शामिल थे।

नुनु राम महतो विगत 20 वर्षों से गोप बन्धु उच्च विद्यालय हामन्दा शिक्षक, प्रधानध्यापक एवं समाजसेवी के रूप में कार्य कर चुके हैं। 3 वर्षों से प्रेस रिपोर्टर के रूप में भी कार्यरत हैं और उसके साथ ही एक साल से मशाल न्यूज के लिए काम कर रहे हैं।
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!