
गणतंत्र दिवस हमारा अधिकार, हमारे कर्तव्य व हमारी जिम्मेदारियों को दर्शाता है-संजीव भारद्वाज
जमशेदपुर : प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर के साकची अमानत रोड स्थित कार्यालय में गणतंत्र दिवस के मौके पर अध्यक्ष संजीव भारद्वाज ने राष्ट्रीय ध्वज को फहरा कर सलामी दी. मौके पर उन्होंने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस हमारा अधिकार, हमारे कर्तव्य व हमारी जिम्मेदारियों को दर्शाता है. साथ ही उन्होंने देश के प्रति प्रत्येक नागरिक को जिम्मेदार बनने और राष्ट्र पहले की भावना रखने की बात कही.
इस मौके पर क्लब के पूर्व अध्यक्ष बी श्रीनिवास, वरीय पत्रकार कुलविंदर सिंह, महासचिव विकास श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष राकेश सिंह, सुमित झा, सहायक सचिव अमित तिवारी, उत्तम गुप्ता, कोषाध्यक्ष मनमन पांडेय, डॉ मिथिलेश चौबे, रघुवंशमणि सिंह, रवि कुमार, रवि झा, अनवर शरीफ, अशोक झा, जितेंद्र कुमार, शशिभूषण, मनप्रीत सिंह, सुनील आनंद, स्मिता कुमारी, निखिल सिन्हा अन्य मौजूद थे.
150 DSP, पुलिस इंस्पेक्टर और 3000 से अधिक अफसरों का ट्रांसफर !

शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!