
फिल्म के निर्माता, लेखक व निर्देशक हैं कल्याण कुमार गोराई
पटमदा क्षेत्र में टुसू का त्योहार या मकर संक्रांति का कितना महत्व होता है और उसे मनाने के लिए क्या और किस तरह से तैयारियां की जाती है। मौसम की मार से गरीब किसानों को किन-किन चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। परिवार में बूढ़े -बुजुर्गों को किस तरह की जिल्लत भरी जिंदगी जीना पड़ता है, वृद्धावस्था पेंशन की राशि किस प्रकार सहायक साबित हो रही है। इन सभी विषयों को लेकर बराभूम दर्पण के प्रकाशक सह स्थानीय पत्रकार कल्याण कुमार गोराई द्वारा एक लघु फिल्म ” भुड़कुर पेंशन टाकाय मकर परब” की शूटिंग गुरुवार को संपन्न हुई।
फिल्म के अंदर एक किसान परिवार का दर्द को उजागर करने का प्रयास
इस संबंध में फिल्म के निर्माता, लेखक व निर्देशक कल्याण कुमार गोराई ने बताया कि इसमें सामाजिक विषयों पर आधारित कहानी एवं झारखंडी संस्कृति का समावेश है। उन्होंने बताया कि इस साल मौसम की मार से धान व सब्जी दोनों ही फसलें खराब होने की वजह से किसानों को काफी नुकसान हुआ है और फिल्म के अंदर एक किसान परिवार का दर्द को उजागर करने का प्रयास किया गया है। फिल्म में कैमरामैन, AD और म्यूजिक डायरेक्टर की भूमिका में आनंद गोराई हैं.
इसमें कोलकाता एवं वीरभूम जिले की महिला कलाकार एवं स्थानीय कलाकारों में मिहिर कुमार महतो, शिशुपाल सिंह सरदार, ईशान चंद्र गोप एवं अन्य कई लोगों ने अभिनय किया है जो 13 जनवरी को मकर संक्रांति के पूर्व यूट्यूब चैनल बराभूम एंटरटेनमेंट में रिलीज होने वाली है।
टुसू परब का सांस्कृतिक महत्व | Tusu Parb kya hai | Mashal News

शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!