झारखंड की सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करने का एक महत्वपूर्ण अवसर
पटमदा, 08.12.2024 – बृहद झारखंड कला संस्कृति मंच के द्वारा आयोजित डहरे टुसु परब की तैयारी बैठक कुड़माली भवन लोवाडीह पटमदा में हुई। 5 जनवरी को डिमना से आमबागान तक आयोजित इस परब में पटमदा क्षेत्र के 36 छौ नृत्य टीम, 6 करम दल टीम और 15 टुसु नृत्य टीम भाग लेंगे।
इस अवसर पर, बृहद झारखंड कला संस्कृति मंच के प्रतिनिधियों ने बताया कि यह आयोजन झारखंड की सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करने का एक महत्वपूर्ण अवसर होगा। उन्होंने कहा कि गाँव घर में तो लोग इसे मनाते ही हैं, लेकिन शहरों में इसे भुलाया जा रहा है। इसके लिए ही बृहद झारखंड कला संस्कृति मंच ने डहरे टुसु परब करने का निर्णय लिया है।
उन्होंने बताया कि जनवरी महीने के पहले रविवार को जमशेदपुर में डहरे टुसु का आयोजन किया जाता है। इस बार पटमदा प्रखंड से लगभग 25 हजार से ज्यादा लोगों का भागीदारी रहेगा। पटमदा प्रखंड से लगभग 500 से ज्यादा ढोल मांडर लेकर लोग पहुंचेंगे। ढोल मांडर के थाप पर झूमेगा टाटा शहर।
मौके पर जयराम महतो , पुर्ण चन्द्र महतो ,विनय महतो सबोध चन्द्र महतो , फुलचांद महतो , लालमोहन महतो , सिबशंकर महतो, पंचानन महतो, चंदन महतो, साधुपद महतो, प्रहलाद महतो , प्रताप महतो, मुकेश , निर्मल , सतोष , विशनाथ , विजय , कृष्णा , विकाश , सुमन , शिला , जोसना दीपक रंजीत आदि लोग उपस्थित थे.
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!