
बहरागोड़ा प्रखंड स्तरीय किसान मेला सह प्रदशर्नी का आयोजन
बहरागोड़ा। मंगलवार को बहरागोड़ा में स्थित नेताजी सुभाष शिशु उद्यान परिसर में प्रखंड स्तरीय किसान मेला सह प्रदशर्नी का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष सह विधायक प्रतिनिधि असित मिश्रा तथा विशिष्ट अतिथि रबीन्द्र नाथ दास, जे एस एल पी एस के बीपीएम नियाद अहमद, उपस्थित रहे। वहीं कार्यक्रम का शुरुआत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। विशिष्ट अतिथि रवींद्रनाथ दास ने कहा कि किसनों की आय दिन प्रतिदिन कम होती जा रही है। साथ ही कृषि योग्य भूमि बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र में घटता जा रहा है। जिसके लिए राज्य सरकार तथा केंद्र सरकार को ध्यान देने की आवश्यकता है। वहीं मुख्य अतिथि असित मिश्रा ने कहा कि प्रखंड स्तरीय कृषि मेला सह प्रदर्शनी क्षेत्र के किसानों के लिए अत्यंत लाभदायक है। लेकिन किसानों के लिए सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं का लाभ उचित किसान तक नहीं पहुंच पाने पर दुःख जाहिर की। साथ ही उन्होंने कहा कि उन गरीब किसानों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए किसान मित्र तथा सखी मंडल द्वारा उचित पहचान कर सरकारी योजना का लाभ दिलाएं। मंच का संचालन सत्यवान पैड़ा ने किया। जहां किसान को अतिथियों के हाथों से विभिन्न प्रकार के कृषि से संबंधित औजार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर किसान मित्र में से नगरदीप घोष, तपन पैरा, आशुतोष कुइला, अजय महतो, समरेश सिंह, समीर कुमार बारिक, सुवेंदु मंडल, देविका राय, मंजुला पलेई, एटीएम दीपक नायक, लकी साव समेत अनेक किसान मित्र उपस्थित थे।

नुनु राम महतो विगत 20 वर्षों से गोप बन्धु उच्च विद्यालय हामन्दा शिक्षक, प्रधानध्यापक एवं समाजसेवी के रूप में कार्य कर चुके हैं। 3 वर्षों से प्रेस रिपोर्टर के रूप में भी कार्यरत हैं और उसके साथ ही एक साल से मशाल न्यूज के लिए काम कर रहे हैं।
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!