बौद्ध धर्मावलंबियों एवं अनुयायियों के द्वारा उत्साह पूर्ण वातावरण में हर्षोल्लास के साथ बौद्ध रीति रिवाज के अनुरूप , अनुष्ठान पूर्वक आज दिनांक 14 अक्टूबर 2022 दिन शुक्रवार को संध्या 6:00 बजे से साक्ची स्थित बोध मंदिर प्रांगण में कोल्हान कि एक सामाजिक संस्था “डॉक्टर भीमराव अंबेडकर विचार मंच कोल्हान “के कुशल निर्देशन में “धम्मा दिवस ” की पवित्र मौके पर प्रतिभा सम्मान समारोह 2022 का भी भव्य आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि समाज बौद्ध भिक्षुक विश्वा नंदन स्वरूप, समाज सेवी नरेश दास , बोधी सोसायटी के अध्यक्ष डॉ मनोज हुमे , विशिष्ट अतिथि के रूप में महिला समाज सेविका प्रज्ञा हुमे , नीता बरुआ , समाजसेवी सुग्रीव मुखी , दिलेश्वर कुमार , मंच के संस्थापक कमलेश्वरी पासवान ने संयुक्त रूप से भगवान बुद्ध एवं डॉ आंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया।
तदोपरांत बौद्ध भिक्षुक विश्वा नंदन के द्वारा विश्व शांति हेतु बोध शांति पाठ किया गया। संस्था के द्वारा आए हुए अतिथियों को पुष्पगुच्छ एवं अंग वस्त्र देकर अभिनंदन किया गया। स्वागत भाषण संयोजक सुशील कुमार ने दीया कार्यक्रम का मंच का संचालन प्रवक्ता शंभू मुखी डूंगरी ने किया और धन्यवाद ज्ञापन सुनील विमल के द्वारा दिया गया।
कार्यक्रम के दौरान शिक्षा, रोजगार एवं अन्य क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले मेधावी छात्र – छात्राओं को मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथियों के हाथों डा० अंबेडकर स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण -पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से कमलेश्वरी पासवान, सुशील कुमार , शंभू मुखी डूंगरी , लखन टूडू , सुरेश राम, जितेंद्र कुमार सिंह , तरूण कुमार , गया प्रसाद प्रेमी, ब्रह्मानंद राम, एस के अबू बकर, कृष्टो फेयर बाखला, शेखर रजक, प्रवीण कुमार, दिनेश्वर कुमार , अशोक सेठ , सुनील विमल , उमेश प्रसाद , डी गौतम , एस के शर्मा, संतोष कुमार, विनय रजक, लकी कुमार के अलावा संस्था के पदाधिकारी , अधिकारी एवं सक्रिय सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। कार्यक्रम के दौरान काफी संख्या में महिलाएं बच्चे नौजवान शामिल हुए।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!