पूरा शहर छठमय हो गया है
जमशेदपुर: लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा भक्ति भाव के साथ प्रारंभ हो चुका है. चार दिवसीय छठ पूजा के दूसरे दिन संध्या काल में छठ व्रतियों द्वारा खरना के साथ महाप्रसाद तैयार कर ग्रहण किया गया है. जिसके बाद 36 घंटे का महाव्रत प्रारंभ हो चुका है. विभिन्न घाटों में अर्घ्य देने की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी है. पूरा शहर छठमय हो गया है. आदित्यपुर क्षेत्र में भी छठ व्रतियों द्वारा खरना पूजा किया गया। इस मौके पर तैयार गुड़ के खीर, रोटी और केले का प्रसाद छठ मां को अर्पण कर छठ व्रतियों ने प्रसाद स्वरूप ग्रहण किया. जिसके बाद 36 घंटे के निर्जला महाव्रत की शुरुआत हो चुकी है.
Swadeshi Mela 2022 Jamshedpur | Gopal Maidan Bistupur Jamshedpur | Mashal News
पर्व को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है-कमलेश
अंतर्राष्ट्रीय मानवता अधिकार एवं मीडिया संगठन के जिला अध्यक्ष जिला अध्यक्ष एसआरके कमलेश ने बताया कि खरना पूजा को खीर – रोटी और कुछ एक क्षेत्र में लोहंडा के नाम से भी जाना जाता है. गौरतलब है कि रविवार को छठ व्रतियों द्वारा अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया जाएगा. सोमवार को उदयीमान सूर्य देव की आराधना करते हुए इस महा व्रत का समापन होगा। इस बार इस पर्व को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. छठ एक ऐसा पर्व है, जिसमें क्या अमीर क्या गरीब, सभी शांति, सद्भाव और भाईचारे के वातावरण में इसे पारंपरिक श्रद्धा के साथ मनाते हैं.
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!