
हर वर्ष माघ महीने की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि पर वसंत पंचमी का त्योहार बड़े ही सादगी और जोश के साथ शनिवार को मनाया गया.
इस दौरान शिक्षण संस्थान के अलावा कोचिंग सेंटर व बहुत सारे बच्चों ने अपने-अपने घरों में मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर पंडित से पूजा-पाठ कराया और सभी ने मां का आशीर्वाद लेकर प्रसाद ग्रहण किया. ऐसे तो कोरोना संक्रमण के कारण सरकार की गाइड लाइन के अनुसार भीड़ नहीं करनी थी, इसलिए स्कूल व कोचिग संस्थानों में छोटी प्रतिमा स्थापित कर पूजा-पाठ किया. चाईबासा के अमलाटोला स्थित आलोकनंदा अपार्टमेंट में मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-पाठ की गई. इस मौके पर साईं स्पंज प्लांट निदेशक नीरज संदवार, नारायण कर्मकार, राधा कृष्ण जेना, मेणाल सर्राफ, कुमार विवेक, दिव्यांश, ओम प्रकाश आदि उपस्थित थे.
चाईबासा के गांधीटोला स्थित स्वीट होप में
मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-पाठ की गई. मौके पर निदेशक सुब्रत त्रिपाठी व अन्य उपस्थित थे. चाईबासा के अमलाटोला स्थित डू दा मैच कोचिग संस्थान में मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-पाठ की गई.
ब्राइट वे एकेडमी में मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-पाठ की गई. मौके पर उद्योगपति सह समाजसेवी मुकुंद रूंगटा शामिल हुए। पूजा का कार्यक्रम पुरोहित कमलेश तिवारी ने संपन्न कराया. इस मौके पर संस्थान के प्रो.
डा. मुरारी लाल वैद्य, लक्ष्मी बोदरा, वंशिका कुमारी, सोनू कुंडू, स्वीटी अग्रवाल, विक्की साहनी, परमेश्वर जोजो, एकता बारी, मयूरी कारवां, कैरा हांसदा, सुरोजित सेन, विवेकानंद तामसोय, मालती सुंडी, मिथिला बंकिरा, हितेश वैद्य, तानिष वैद्य आदि उपस्थित थे. टाटा कालेज चाईबासा के प्रांगण में विद्यार्थियों ने मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-पाठ किया। मौके पर मुख्य अतिथि कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रोफेसर जयंत शेखर एवं विशिष्ट अतिथि टाटा कालेज के प्राचार्य डा. एससी दास व छात्रावास अधीक्षक डा.
एसके गोराई तथा कोल्हान विश्वविद्यालय के छात्र प्रतिनिधि एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। श्री हिदी मारवाड़ी मवि चाईबासा में मां सरस्वती की प्रतिमा को स्थापित कर पूजा-पाठ की गई। इस मौके पर उद्योगपति सह समाजसेवी मुकुंद रूंगटा, प्रधानाचार्य निर्मल चंद्र त्रिपाठी, राकेश कुमार सिंह, ओम प्रकाश गुप्ता, स्वीटी सिन्हा आदि उपस्थित थे.

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!