बालिगुमा करम आखड़ा में ‘डहरे टुसु परब’ कार्यक्रम की हुई समीक्षा
वृहद् झाड़खन्ड कला संस्कृति मंच की ओर से बालिगुमा करम आखड़ा में 13 जनवरी शुक्रवार को 8 जनवरी को संपन्न ‘डहरे टुसू परब’ कार्यक्रम की समीक्षा बैठक डॉ. खितिश चन्द्र महतो की अध्यक्षता में हुई, जिसमें कहा गया कि ‘डहरे टुसु..’ एक ऐतिहासिक कार्यक्रम रहा, जो समाज के सहयोग से टुसु को जमशेदपुर में एक नई पहचान मिली. टुसु कृषि आधारित परब है, अपनी संस्कृति को शहर में पहचान के दिलाने लिए झाड़खन्ड के हर जिले से तथा ओड़िशा, पश्चिम बंगाल, असम आदि राज्यों से भी झारखंडी समाज के लोगों ने उक्त कार्यक्रम में सहयोगिता एवं सहभागिता निभाई. इस साल पहली बार हुआ. अगले साल भी इसी तरह ज्यादा धूम-धाम से कार्यक्रम किया जायेगा.
Dahre Tusu Parab in Jamshedpur| Mashal News
आम लोगों के सहयोग से हुआ और सफल भी हुआ ‘डहरे टुसु परब’
कार्यक्रम में सभी का सहयोग रहा. इसमें व्यक्तिगत तौर पर किसी राजनीतिक दल के नेता या किसी ख़ास व्यक्ति को विशेष रुप से अहमियत नहीं दी गई. जो भी परब में खर्च हुए, साधारण लोगों का चन्दा, गाड़ी, माईक, चौडल आदि जो भी लगे, आम लोगों के सहयोग से हुआ और सफल भी हुआ. यानि अपनी संस्कृति को उभारने में समाज के लोगों ने अच्छी भूमिका निभाई। धन्यवादज्ञापन और सभा का संचालन बिकाश महतो ने किया।
लातेहार : रासायनिक खाद और कीटनाशक को छोड़कर हरसम्भव देसी खेती करेंगे महुआडांड़ के किसान
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!